अब WhatsApp Status से बढ़ाये अपने बिजनेस को, जानिए कैसे?

WhatsApp पर 2019 में कई बड़े अपडेट्स आए जिनमें से कुछ साल के अंत में शुरू हुए। Dark Mode, Disappearing Message, Auto Delete Message जैसे फीचर्स के साथ ही इस साल मोबाइल नेटवर्किंग साइट व्हाट्सएप पर एक बड़ा पीचर आने वाला है। यह फीचर है Advertisements on Status। इस फीचर की पिछले साल के मध्य में नीदरलैंड में आयोजित फेसबुक की मार्केटिंग समिट में आधिकारिक तौर पर घोषणा की गई थी। कंपनी ने कहा था कि इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर जल्द ही यह विज्ञापन नजर आएंगे।

फेसबुक ने पिछली बार साफ किया था कि 2020 से WhatsApp में लोगों को ऐड दिखने लगेंगे। हालांकि, अब तक इस फीचर के लॉन्च होने की कोई तारीख सामने नहीं आई है। फेसबुक ने बताया था कि इन विज्ञापनों के माध्यम से यूजर कंपनी के नाम और उससे संबंधित विज्ञापन देख सकेगा।

यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बड़ी खबर, एक बार ज़रूर पढ़ लें ये नहीं तो पछतायेंगे

व्हाट्सएप के यह विज्ञापन एंड्रॉयॉ और iOS दोनों पर नजर आएंगे।

विज्ञापन WhatsApp स्टेटस फीचर में दिखाई देंगे।

इंस्टाग्राम में इस तरह के विज्ञापन पहले से ही शुरू किए जा चुके हैं।

विज्ञापन व्हाट्सएप के स्टेटस में नजर आएंगे और पूरी स्क्रीन पर दिखेंगे और एक लिंक के साथ होंगे। इन्हें स्वाइप करके सीधे आप वेबसाइट पर जा सकते हैं। अब फेसबुक वॉट्सऐप, मैसेंजर और इंस्टाग्राम को मिला कर क्रॉस प्लेटफॉर्म मैसेजिंग बनाने की तैयारी की जा रही है। वैसे देखा जाए तो पहले ही जासूसी और डेटा चोरी जैसी घटनाओं से जूझ रहे व्हाट्सएप के लिए यह बड़ी चुनौती होगी कि वो अपने इस अपडेट के साथ यूजर को नाराज ना करे। खबर है कि लोगों ने इस नए अपडेट को लेकर चिंता है और इस फीचर के आने के बाद जैसे वर्तमान में आपका व्हाट्सएप स्टेटस तस्वीरें, वीडियो और टैक्स्ट के साथ ही दूसरी मल्टीमीडिया कंटेंट दिखाता है वैसे ही WhatsApp Advertisement काम करेगा और स्टेटस में विज्ञापन नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button