अब Google खोज कर देगा सस्ती फ्लाइट टिकट, कंपनी ने लॉन्च किया नया AI टूल

Google ने एक नया AI टूल लॉन्च किया है, जो यूजर्स को आसानी से फ्लाइट खोजने और बेहतरीन किराए पाने में मदद करेगा। AI-पावर्ड सर्च टूल ‘Flight Deals’ Google Flights के अंदर उपलब्ध है। Google Flights कंपनी का फ्लाइट सर्च पोर्टल है, जहां यूजर्स टिकट प्राइस की तुलना कर सकते हैं और टिकट सीधे एयरलाइंस या दूसरे ट्रैवल प्लेटफॉर्म्स से बुक कर सकते हैं।

गूगल ने 14 अगस्त, गुरुवार को ब्लॉग पोस्ट में कहा, ‘Flight Deals को खासकर फ्लेक्सिबल ट्रैवलर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जिनका पहला लक्ष्य अपने अगले ट्रिप में पैसे बचाना है।’

कंपनी ने आगे बताया, ‘अलग-अलग डेट, डेस्टिनेशन और फिल्टर्स के साथ खेलने की बजाय आप बस कब, कहां और कैसे यात्रा करना चाहते हैं, यs ऐसे बताएं जैसे किसी दोस्त से बात कर रहे हों – बाकी काम Flight Deals करेगा।’

गूगल Flight Deals को बीटा में रोल आउट कर रहा है। कंपनी के मुताबिक, ये AI टूल अगले हफ्ते भारत, अमेरिका और कनाडा में यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। यूजर्स इसे Google Flights पर जाकर और टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में मेन्यू क्लिक करके शुरू कर सकते हैं।

टेक कंपनी ने ये भी साफ किया कि Google Flights पेज Flight Deals के साथ-साथ चलता रहेगा। साथ ही, कंपनी अमेरिका और कनाडा के ट्रिप्स के लिए एक नया ऑप्शन भी ला रही है, जिससे यूजर्स इकोनॉमी क्लास टिकट्स को फिल्टर कर सकेंगे।

Flight Deals कैसे इस्तेमाल करें?

गूगल के मुताबिक, Flight Deals गूगल के एडवांस्ड AI से चलता है। कंपनी ने ये नहीं बताया कि इसे कौन सा AI मॉडल पावर कर रहा है। ये टूल इस तरह डिजाइन किया गया है कि वह आपकी जरूरतों की बारीकियों को समझकर मैचिंग डेस्टिनेशन्स ढूंढ सके।

इसका मतलब है कि यूजर्स नॉन-स्पेसिफिक प्रॉम्प्ट्स भी दे सकते हैं, जैसे ‘इस विंटर में एक हफ्ते का ट्रिप किसी ऐसे शहर में जहां अच्छा खाना मिले, सिर्फ नॉनस्टॉप फ्लाइट’ या ‘10 दिन का स्की ट्रिप किसी वर्ल्ड-क्लास रिजॉर्ट में जहां ताजी बर्फ हो।’

इसके बाद Flight Deals रियल-टाइम Google Flights डेटा का इस्तेमाल करके यूजर्स को ‘सैकड़ों एयरलाइंस और बुकिंग साइट्स’ से रिलिवेंट, अप-टू-डेट ऑप्शन्स दिखाएगा। कंपनी ने कहा, ‘आपको अपनी सर्च से मैच होने वाले बेस्ट बार्गेन्स मिलेंगे, जिनमें ऐसे डेस्टिनेशन्स भी हो सकते हैं जिन्हें आपने पहले कभी नहीं सोचा होगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button