अब 20 साल में नही अगले 3 साल में भारत होगा दुनिया की 3 सबसे बड़ी इकॉनमी में, मोदी ने बदल दिया सबकुछ

दुनिया की शीर्ष कंपनियों में शामिल सिस्को के मालिक जॉन चैम्बर्स दिल्ली में थे जॉन चैम्बर्स ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की, उनकी कंपनी भारत में बड़े निवेश के लिए आने वाली है.

पहला मासिक धर्म होते ही यहां अधेड़ पुरुष से लड़कियों का कराया जाता है रेप
जॉन चैम्बर्स है तो व्यापारी
सो जहाँ फायदा दिखाई देता है वहां निवेश करते है, जो की हर व्यापारी करता है, इसमें कुछ बुरा नहीं है अब भारत में सिस्को जैसी बड़ी कंपनी निवेश करना चाहती है इसका साफ़ मतलब है की भारत एक खजाना बन चूका है जहाँ दुनिया की ऐसी कोई भी कंपनी नहीं जो नहीं आना चाहती.
जॉन चैम्बर्स ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की जिसके बाद उन्होंने कहा की भारत अगले 5 साल में ही दुनिया की 3 सबसे बड़ी इकॉनमी में आ जायेगा, अमरीका भारत और चीन और इन तीनो में ही भारत सबसे तेजी से आगे बढ़ रहा है.
जॉन चैम्बर्स ने कहा की भारत को अब कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता, मोदी सरकार की नीतियों के कारण दुनिया का नजरिया भारत के प्रति बदल गया है, जैसे कोई नया देश हो जहाँ असीम संभावनाएं है.
जॉन चैम्बर्स ने कहा की उनकी कंपनी यानि सिस्को भारत में बड़े निवेश की योजना बना रही है और जल्द ही वो इस दिशा में कदम बढ़ाने वाले है और उसी के लिए भारत आये है.
अभी-अभी: हुई सबसे बड़ी रेल दुर्घटना, नदी में समा गई पूरी की पूरी ट्रेन
बता दें की नरेंद्र मोदी 2014 में देश के प्रधानमंत्री बने थे, तब देश की आर्थिक रफ़्तार 4.8% के आसपास थी पर आज 7.2% की रफ़्तार से भारत बढ़ रहा है जो की चीन से भी अधिक है