अब स्टार शटलर किदाम्बी श्रीकांत होंगे मालामाल, सरकार ने उन्हें दिए कई तोहफे

भारत के स्टार पुरुष शटलर किदाम्बी श्रीकांत को आंध्रप्रदेश सरकार से बड़ा तोहफा मिला है। हाल ही में फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने वाले श्रीकांत को आंध्रप्रदेश की सरकार दो करोड़ रुपए, एक हजार स्क्वायर फीट जमीन और डिप्टी कलेक्टर का पद सौंपेगी।

हाल ही में पूर्व खेल मंत्री विजय गोएल ने पद्मश्री अवॉर्ड के लिए श्रीकांत के नाम की सिफारिश की थी। वैसे, 24 वर्षीय श्रीकांत ने इस सीजन में पांच टूर्नामेंट्स के फाइनल्स में प्रवेश किया। उन्होंने चार खिताब जीते जबकि सिंगापुर ओपन में हमवतन बी साईं प्रणीत से शिकस्त झेली।