अब सैनिक सीधे जनरल तक पहुंचा सकेंगे शिकायत, WhatsApp के जरिये

दरअसल यह कदम पिछले दिनों सेना, वायुसेना और केंद्रीय पुलिस बलों के कर्मियों की तरफ से एक के बाद एक वीडियो पोस्ट करने के बाद आया है। 
09643300008 पर शिकायत कर सकते हैं
सैन्य कर्मियों ने उन विभिन्न स्थिति को लेकर वीडियो पोस्ट किये थे, जिसमें वे काम करते हैं। सैनिक 09643300008 पर शिकायत कर सकते हैं।

सेना के भीतर एक शिकायत निवारण व्यवस्था

अधिकारियों ने कहा कि सेना के भीतर एक शिकायत निवारण व्यवस्था है जो बहुत त्वरित है। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ अगर ऐसा कोई मामला आता है, जिसमें किसी सैनिक ने सभी शिकायत निवारण मंचों का इस्तेमाल कर लिया है और फिर भी वह असंतुष्ट है, तो वह सेना प्रमुख के कार्यालय से इस नए नम्बर के जरिये सम्पर्क कर सकता है।’’ इसके साथ ही इस पर कोई रोक नहीं होगी कि नम्बर पर किस तरह का संदेश, वीडियो या लिंक भेजा जाता है।

बता दें कि पिछले कई दिनों से सेना की जवानों ने वीडियो जारी कर अधिकारियों और सुविधाओं को लेकर शिकायत की है। इनमें सबसे पहले बीएसएफ के जवान तेज बहादुर ने खराब खाना मिलने, सीआरपीएफ के जवान जीत सिंह ने सुविधाएं न मिलने, एसएसबी के एक जवान ने अधिकारियों पर तेल और राशन बेचने और सेना के जवान युग प्रताप सिंह ने घरों में अफसरों की तरफ से निजी कार्य कराने जैसे आरोप लगाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button