अब सिर्फ 15 दिनों में मिलेगा आपका पासपोर्ट!

मोदी सरकार जल्दी ही आपके लिए एक और तोहफा लेकर आने वाली है। पासपोर्ट बनवाने में होने से वाली देरी को कम करने के लिए सरकार एक नई योजना ला रही है जिसके तहत आप अप्लाई करने के 15 दिनों के भीतर अपना पासपोर्ट नजदीकी डाकघर से हासिल कर सकेंगे। डाक विभाग विदेश मंत्रालय के सहयोग से देशभर में अपने डाकघरों से इसे जारी करने की तैयारी कर रहा है। इस प्रोजेक्ट के तहत पासपोर्ट डिलीवरी और एड्रेस वेरिफिकेशन में डाकघर मदद मुहैया कराएंगे। 
उम्मीद है कि इस पायलट प्रॉजेक्ट की घोषणा विदेश मंत्रालय मंगलवार काे कर सकता है। ख़बरों के मुताबिक इसकी शुरुआत दिल्ली समेत कुछ बड़े शहरों के डाकघर से की जाएगी। सरकार का मानना है कि जितनी संख्या में पासपोर्ट के लिए आवेदन आ रहे हैं उन्हें समय से डिलीवर करने के लिए मैनपावर की भारी कमी है इसलिए इस प्रोजेक्ट में डाकघर की मदद लेने का फैसला लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, इसी के मद्देनजर डाक विभाग को प्रोसेसिंग और डिलिवरी की जिम्मेदारी दिए जाने की तैयारी है। ये पायलट प्रोजेक्ट सफल रहता है तो इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button