अब विभाग स्वयं कोटे की दुकानों तक पहुंचाएगा आवश्यक वस्तुएं….

ग्रामीण क्षेत्र के कोटेदार अब अनाज लेने ब्लॉक स्तरीय गोदाम पर नहीं आएंगे, बल्कि विभाग स्वयं कोटे की दुकानों तक आवश्यक वस्तुएं पहुंचाएगा। जिले के सात ब्लॉकों में डोर स्टेप डिलीवरी योजना को मंजूरी मिल गई है। इन क्षेत्रों की 500 दुकानों के जरिए 2.60 लाख कार्डधारकों को समय से अनाज मिल सकेगा।

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्य एवं रसद विभाग पात्रों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति राजकीय सस्ते गल्ले की दुकान के जरिए करा रहा है। इसके लिए मार्केटिग विभाग द्वारा ब्लॉक स्तर पर गोदाम खोले गए हैं। वर्तमान में कोटेदार स्वयं ब्लॉक स्तरीय गोदाम से अनाज की उठान करके दुकान तक ले जाते थे, ऐसे में उन्हें भाड़े का खर्च उठाना पड़ता था। यही नहीं, अनाज के कालाबाजारी की शिकायतें भी आ रही थीं। शासन ने अनाज वितरण में गड़बड़ी को रोकने के लिए डोर स्टेप डिलीवरी योजना लागू कराने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए थे। इनसेट
किस ब्लॉक में कितने कार्डधारक
ब्लॉक अंत्योदय पात्र गृहस्थी
झंझरी 4888 39750
रुपईडीह 4776 41573
तरबगंज 2251 25050
वजीरगंज 3666 25322
बेलसर 4049 32539
कर्नलगंज 3447 27691
परसपुर 5011 39878
नोट : कार्डधारकों की संख्या योजनावार है। इनसेट
डोर स्टेप डिलीवरी योजना सात ब्लॉकों में लागू की जा रही है, इसके लिए आदेश जारी किए गए हैं। अन्य ब्लॉकों में प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। उच्चाधिकारियों से योजना शुभारंभ के लिए समय मांगा गया है।
-लाल बहादुर गुप्ता, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी गोंडा