अब विदेश से करें पिज्जा आर्डर, इतनी देर में फ्लाइट आ जाएगी डिलीवरी

आजकल इंसान के पास समय की कमी है। फास्ट फ़ूड का क्रेज काफी बढ़ चुका हैं और उसी के साथ ऑनलाइन फ़ूड आर्डर का क्रेज भी। इस वजह से लोग अपना मनपसंद पिज्जा ऑनलाइन आर्डर करते हैं और घर बैठे प्राप्त करते हैं। लेकिन आज हम आपको इससे जुड़ी एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं जिस पर विश्वास कर पाना आपके लिए थोडा मुश्किल होगा।

दूसरे देश से मंगवाते है पिज्जा:
वैसे तो पिज्जा अब लगभग हर देश में आसानी से मिल जाता है, लेकिन इसके बावजूद एक देश ऐसा भी है, जहां के अमीर लोग दूसरे देश से पिज्जा मंगाते हैं। इनकी डिलीवरी फ्लाइट के जरिए होती है। इस देश का नाम है नाइजीरिया।
मर्दों के लिए आया हैदराबादी बिरयानी फ्लेवर्ड कॉन्डम, खासियत जानकर नहीं होगा यकीन…
लन्दन से आता है पिज्जा:
यहां के कृषि मंत्री ओदू ओगबेह ने दावा किया है कि नाइजीरिया के अमीर लोग स्टेटस सिंबल दिखाने के लिए 6440 किलोमीटर दूर लंदन से पिज्जा मंगाते हैं। उनके मुताबिक लोग रात में पिज्जा ऑर्डर करते हैं और इसे सुबह ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट नाइजीरिया लेकर आती है।





