पीएम मोदी कुचलेंगे सांपों के फन; डाल दिया है बिल में हाथ

पीएम मोदी कुचलेंगे सांपों के फन; डाल दिया है बिल में हाथ…. केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती ने रविवार को मेरठ में कहा कि पीएम मोदी ने 500-1000 के नोट बैन कर ‘सांपों के बिलों’ में हाथ डाल दिया है। यहां के गांव मुजक्कीपुर में एक कार्यक्रम में नोटबंदी पर बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘नोटबंदी के फैसले से अब सभी सांप बौखलाए हुए हैं और अपना-अपना फन उठाए हुए हैं, पूरे देश की जनता को अब पीएम के साथ मिलकर इन भ्रष्टाचारियों के फन को कुचलना है।’

पीएम मोदी कुचलेंगे सांपों के फन; डाल दिया है बिल में हाथयह भी पढ़ें:- 500 और १००० के नोटबंदी में एक और बुरी खबर, बैंकों ने बंद की सेवाएं

उमा भारती ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस फैसले से आम आदमी को नहीं, बल्कि आम आदमी पार्टी को परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा, ‘आम जनता इस फैसले की अहमियत जानती है और वह इससे खुश है। भ्रष्टाचारियों और काले धन वालों से निकलने वाले इस धन का उपयोग गरीबों के हित में ही सरकार द्वारा किया जाएगा।’

केंद्रीय मंत्री ने विपक्षी दलों द्वारा लगाये जा रहे आरोपों पर कहा कि विपक्ष का आरोप है कि विदेशों से काला धन केंद्र सरकार नहीं लाई, जबकि विदेशों में जमा काला धन विभिन्न रास्तों के माध्यम से भारत में आ चुका है। इस काले धन से बेनामी संपत्ति बन गई है।

यह भी पढ़ें:- ऐसा क्या!! नोटबंदी के बाद मायावती को लगा सबसे बड़ा झटका

उन्होंने कहा कि बुलंदशहर गैंगरेप कांड एक शर्मनाक घटना है, लेकिन उत्तर प्रदेश में इस कांड के तीन आरोपियों को जमानत मिल गई और वह जेल से बाहर आ चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘इसके लिए मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और नेताजी से पूछती हूं कि क्या यही प्रदेश की कानून व्यवस्था है, जहां सरेआम हाईवे पर मां-बेटी की इज्जत लूटने वालों को बड़े आराम से जमानत मिल जाती है?’

यह भी पढ़ें:- चमत्कार: ISIS ने छोड़ा आतंकवाद; बचानी पड़ रही जिदंगियां

गंगा सफाई पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह गंगा और उसकी सहायक नदियों को साफ करने में जुटी हैं और शीघ्र ही गंगा विश्व की दस सबसे साफ नदियों में शामिल हो जाएगी। उन्होंने कहा, ‘तीन साल में एक करोड़ हेक्टेयर जमीन को सिचिंत किया जाएगा।’ उन्होंने कहा, ‘प्रयास रहेगा कि वह हिंडन नदी पर आचार संहिता लगने से पहले ही सफाई का काम प्रारम्भ करा दें।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button