अब महीने दर महीने महंगे होंगे Jio के प्लान्स, होगा Airtel का फायदा- गोल्डमैन सैक्स
रिलायंस जियो ने शुरुआत में कस्टमर्स को कई सारे फ्री ऑफर्स देकर तेजी से अपने यूजरबेस में बढ़ोतरी की है. एक के बाद एक नए ऑफर्स से दूसरी टेलीकॉम कंपनियां हरकत में आई हैं और सस्ते प्लान लॉन्च किए. अब हालत पहले से अलग है और डेटा, कॉलिंग पहले से काफी सस्ते हो गए हैं. लेकिन रिलायंस जियो ने अपने प्लान को थोड़ा महंगा कर दिया है. दिवाली से कंपनी ने अपने धन धना धन प्लान की वैलिडिटी कम कर दी है. इसके अलावा कई पुराने प्लान को अपडेट किए गए हैं.
गोल्डमैन की रिपोर्ट के मुताबिक जियो कस्टमर्स को मिलने वाले सस्ते डेटा और ऑफर्स शायद खत्म होने वाले हैं, क्योंकि कंपनी ऐसे ट्रेंड (टैरिफ महंगे करना) 2018 में भी जारी रख सकती है.
अमेरिकी ब्रोक्रेज गोल्डैमन सैक्स की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘हम उम्मीद करते हैं कि जियो अपने टैरिफ हर तीन महीने पर बढ़ाएगी और अगली बार टैरिफ में बढ़ोतरी जनवरी 2018 से ही देखने को मिल सकता है’ इतना ही नहीं गोल्डमैन सैक्स को ये उम्मीद है कि जियो आने वाले समय में 309 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 49 दिन से घटा कर 28 दिन कर सकता है. हाल ही में कंपनी ने 399 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिन से घटा कर 70 दिन तक कर दी है. अब 84 दिन वैलिडिटी वाले प्लान के लिए अब कस्टमर्स को 459 रुपये देने होंगे.
ईटी के मुताबिक गोल्डमैन सैक्स ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा है कि रिलायंस जियो टैरिफ में बढ़ोतरी का सीधा फायदा भारती एयरटेल हो होगा. गौरतलब है कि भारती एयरटेल का शेयर सोमवार से 10 साल के उच्चतम स्तर पहुंच रहा है. इसकी वजह पिछले हफ्ते जियो के टैरिफ में की गई बढ़ोत्तरी है.
हाल ही में Credit Suisse की रिपोर्ट में कहा गया है कि जियो के नए टैरिफ अब भी पहले टेलीकॉम कंपनियों द्वारा दिए जाने वाले प्लान से सस्ते हैं. इतना ही नहीं पहले टेलीकॉम कंपनियों के प्लान से अब के जियो प्लान 65 फीसदी सस्ते हैं.
ये भी पढ़े: ममता ने केंद्र सरकार को दी धमकी, बंद कर के दिखाओ मेरा फ़ोन, नहीं कराऊंगी आधार से लिंक
फिलिप कैपिटल की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘कंपनी ने अपने सबसे पॉपुलर 399 रुपये के प्लान की वैलिडिटी को 84 दिनों से घटा कर 70 दिन तक कर दिया है. इससे कंपनी के लिए एवरेज रेवेन्य प्रति यूजर (ARPU) में 20 फीसदी को बढ़ोतरी होगी. इससे पहले 399 रुपये में 84 दिन की वैलिडिटी मिलती थी, लेकिन अब इसके लिए 459 रुपये देने होंगे’