अब बाबा फलाहारी ने भी वही कहा, जो राम रहीम ने कहा था – मै नपुंसक हूँ, मै रेप कर ही नहीं सकता!

अलवर : ढोंगी बाबा अपनी अय्याशियों पर पर्दा डालने के लिए खुद को नपुंसक बता रहे है, कुछ समय पहले राम रहीम ने खुद को सीबीआई कोर्ट के सामने नपुंसक कहा था, तो अब ये फलहारी बाबा खुद को नपुंसक साबित करने के पीछे पड़ गया है.

अभी-अभी: इकबाल की पूछताछ में दाऊद को लेकर हुए अबतक के सबसे भयानक खुलासे, सुनकर नहीं होगा यकीन

जैसे कि हमने बताया कि कौशलेन्द्र प्रपन्नचार्य उर्फ फलहारी बाबा अब पुलिस के शिकंजे में फस गया है, हालांकि उसने खुद को बचाने के लिए कई कोशिशे की, लेकिन पुलिस के सामने उसकी एक न चली, पुलिस की हिरासत में आने के बाद बाबा ने पुलिस द्वारा हुई प्रारम्भिक पूछताछ में कहा कि, मै नपुंसक हूं, मै गलत काम कर ही नहीं सकता. 

इतना ही नहीं फलहारी ने तो इस बात का दावा किया है कि, तीन माह पूर्व गलत जड़ी-बूटी का सेवन करने से वह नपुंसक हो गया है, जिसका असर छह माह तक रहता है, अब पुलिस बाबा का पोटेंसी टेस्ट कराने पर विचार कर रही है. इस टेस्ट से ही साबित हो सकेगा कि बाबा नपुंसक है या नहीं. बता दे कि, आसाराम ने भी खुद को इसी तरह से नपुंसक बताया था, इस पर पुलिस ने उसका पोटेंसी टेस्ट करवाया था, इसकी रिपोर्ट में साफ हुआ था कि वह नपुंसक नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button