अब हर काम के लिए नहीं काटने पड़ेंगे तहसील के चक्कर, घर बैठे करें सारे काम

छोटे-मोटे कामों के लिए लोगों को अब तहसील के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। अपना खसरा-खतौनी, जाति, आयु और आय प्रमाण पत्र आदि घर बैठे ही ऑनलाइन निकाल सकेंगे। 
 

अब हर काम के लिए नहीं काटने पड़ेंगे तहसील के चक्कर, घर बैठे करें सारे कामबता दें कि, तहसील के 75 प्रतिशत कार्य ऑनलाइन होने के बाद शुक्रवार को देवभूमि वेबसाइट devbhoomi.uk.gov.in व bhulekh.uk.gov.in लांच हो गई है। वेबसाइट पर जमीन की खसरा-खतौनी और प्रमाण-पत्र आदि देखा और निकाला जा सकता है।
 

तहसील के नए सॉफ्टवेयर आरसीएमएस में प्रकरणों की फीडिंग के बाद लोगों को ऑनलाइन सुविधाएं सुविधा मिलनी शुरू हो गई हैं। भूलेखों के रिकॉर्ड भूलेख सॉफ्टवेयर में फीड कर इसे ऑनलाइन कर दिया गया है। मंगलवार को सॉफ्टवेयर की टेस्टिंग के बाद शुक्रवार से इसे आम लोगों के लिए खोल दिया गया।
 

तहसीलदार मुकेश चंद्र भट्ट ने बताया कि तहसील को ऑनलाइन करने का कार्य 75 प्रतिशत पूरा हो चुका है। शेष 25 प्रतिशत कार्य भी 10 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि लोग खसरा-खतौनी की गैजेटेड हस्ताक्षर वाली नकल भी बस एक क्लिक पर कहीं भी निकाल सकेंगे।
 

देवभूमि वेबसाइट पर किसान का नाम डालते ही तहसील के दस्तखत वाली खसरा और खतौनी की नकल मिल जाएगी। इसके लिए उन्हें तहसील कार्यालय आने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि खसरा की यही नकल सभी कार्यों में इस्तेमाल होगी। इससे लोगों को तो सुविधा होगी ही, साथ ही तहसील का कार्य अधिक तेजी और गुणवत्तापूर्ण ढंग से हो सकेगा।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button