अब दुनिया के सामने राम जेठमलानी की असली कहानी का होगा पर्दाफाश

देश के दिग्गज वकील राम जेठमलानी पर अब फिल्म बनेगी। सोहा अली खान, कुनाल खेमू और रोनी स्क्रूवाला मिलकर इसे प्रोड्यूज करेंगे। कुनाल खेमू खुद फिल्म में लीड किरदार निभाएंगे।

सितंबर में रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके वकील राम जेठमलानी ने कई विवादित मामलों के आरोपियों का केस लड़ा है। राजीव गांधी और इंदिरा गांधी की हत्या के आरोपियों से लेकर चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद तक और संसद हमला मामले में अफजल गुरु से लेकर सोहराबुद्दीन इनकाउंटर में अमित शाह का केस लड़ा है। 