अब तकिये भी हो गये हैं स्मार्ट, इन तकियों में लगा है लोरी गाकर सुलाने से लेकर, अलार्म देकर उठाने तक का INSTRUMENT

कहते हैं कि रात को देर से सोना और सुबह देर से जगना कई तरह की परेशानियां पैदा कर सकता है। लेकिन तकनीक पर आधारित ऐसा स्मार्ट तकिया बनाया गया है, जो आपको सुबह समय पर जगाने के साथ ही रात में बेहतर और भरपूर नींद लेने में भी मदद करेगा। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि सुबह आपकी नींद कितनी भी गहरी होगी यह प्रकृति की मधुर आवाज और कृत्रिम सूर्य की किरणों के माध्यम से आंखें खोल ही देगा। इसमें लगा अलार्म आपके समय की पाबंदी को पूरा करने में मददगार होगा। साथ ही इस स्मार्ट तकिये को एप से जोड़कर आप अपने नींद लेने का स्तर भी जांच सकते हैं।
इतना ही नहीं शरीर के थकान की स्थिति के अनुसार भी अपनी नींद का स्तर तय कर सकेंगे।आंखों पर पड़ेगी ‘सूर्य की किरण’ इस सनराइज स्मार्ट पिलो में दोनों सिरों पर एलईडी लाइट्स जोड़ी गई हैं। सुबह होते ही ये लाइट सोते इनसान की पलकों पर रोशनी बिखेरेंगी। इसकी रोशनी सूर्य की किरणों से काफी मेल खाती है, जिससे लगेगा कि आप पर सूर्य की किरणों पड़ रही हैं। इसकी किरणों आपकी आंखों पर जरूर पड़ेंगी।
स्मार्ट अलार्म रखे समय का ख्याल
इस तकिये में आप स्मार्ट अलार्म भी सेट कर सकते हैं। इसमें एक स्मार्ट डिवाइस के जरिये अलार्म सेट किया जा सकता है। इसे कई तरह के नेचर साउंड से जोड़ा जा सकता है। इसमें पक्षियों की चह-चहाहट और प्रकृति की खूबसूरती को दर्शाने वाले मधुर संगीत जैसी ध्वनियां शामिल हैं। ये आवाज इतनी मधुर होगी कि आप गहरी नींद छोड़कर उठ जाएंगे। तकिया स्लो वाइब्रेशन टेक्नोलॉजी से लैस है, जो जागने में मदद करेगा।
जैसी थकान वैसी नींद
स्मार्ट पिलो ज्यादा थकने होने पर गहरी नींद लाने में भी मदद करता है। थकान के समय एप की मदद से तकिये पर स्पेशल स्लीपिंग मोड को एक्टिव करें। इसमें एक्सरसाइज, एल्कोहॉल, और लेट नाइट जैसे कई तरह के मोड दिए गए हैं। स्पेशल मोड को एक्टिव करने के बाद आपको गहरी और आरामदायक नींद मिलेगी।