अब टिक टॉक को मिलेगी सबसे बड़ी टक्‍कर, फेसबुक ला रहा है ये धांसू ऐप

नई दिल्‍ली। फेसबुक ने पिछले साल टिक टॉक से मुकाबले के बीच अपने शॉर्ट फॉर्म वीडियो ऐप लैस्‍सो को पेश किया था। हालांकि तब इस ऐप को केवल यूएस में लॉन्च किया गया था। हालांकि अब ऐसी खबर आई है कि कंपनी ने इसे इस साल भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे संभवत: अगले साल की पहली छमाही में या इस साल मई तक लॉन्च किया जा सकता है।

टिक टॉक

साथ ही आपको बता दें वॉट्सऐप को लैस्‍सो इंटीग्रेशन पर काम करते हुए स्पॉट किया गया है। ऐसे में समझा जा सकता है कि फेसबुक इसे लेकर बड़ी तैयारी में है। आपको बता दें टिक टॉक भारत में काफी पॉपुलर है, ऐसे में फेसबुक के लैस्‍सो को भारी मुकाबले का सामना करना पड़ेगा।

एनट्रैकर की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक लैस्‍सो को भारत में इस साल लॉन्च किया जाएगा और कंपनी टिक टॉक को कड़ी टक्कर देने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया दिग्गज द्वारा लैस्‍सो ऐप को इस साल मई में लॉन्च किया जा सकता है। पब्लिकेशन को नाम नाम बताने की शर्त पर प्रोजेक्ट से जुड़े दो लोगों ने बताया है कि फेसबुक की सिंगापुर यूनिट में एक टीम अक्टूबर से इसकी लॉन्चिंग पर काम कर रही है। साथ ही एक सूत्र ने ये भी बताया है कि फेसबुक उन तरीकों को समझने की कोशिश कर रही है जिसने भारत में टिक टॉक की ग्रोथ को बढ़ाया है।

इसके अलावा एक दूसरे सूत्र ने बताया है कि फेसबुक की जानकारी में ये बात है कि भारतीय बाजार में इसे टिक टॉक से काफी मुकाबला करना पड़ेगा। इसी वजह से कंपनी बड़ी तैयारी में है। टिक टॉक भारत में फेसबुक का अच्छा खासा मार्केट शेयर खत्म कर रहा है। इसलिए अब कंपनी मुकाबले की तैयारी कर रही है। कंपनी क्रिएटर्स को अपने साथ लाने और इंफ्लूएंसर्स को टिक टॉक से लैस्‍सो में स्विच करवाने के लिए आक्रामक रणनीति पर काम कर रही है।

एक सूत्र ने जानकारी दी कि लैस्‍सो मौजूदा वक्त में टिक टॉक से मिलने वाले फायदे से ज्यादा फायदे देने की गारंटी देकर इंफ्लूएंसर्स और सेलिब्रिटिज को अपने साथ लाने की कोशिश कर रहा है।

याद के तौर पर बता दें लैस्‍सो ऐप को यूएस में पिछले साल लॉन्च किया गया था और अपनी लॉन्चिंग के बाद से ही इसे गूगल प्ले स्टोर से लाखों बार डाउनलोड किया जा चुका है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत के अलावा फेसबुक इसे इंडोनेशिया जैसे उभरते बाजारों में भी लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।

इसके अलावा आपको बता दें रिवर्स इंजीनियर जेन मंचुन वांग ने ट्वीट कर ये भी जानकारी दी है कि वॉट्सऐप लैस्‍सो इंटीग्रेशन पर भी काम कर रहा है। उन्होंने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि लैस्‍सो लिंक वॉट्सऐप के पीआईपी मोड पर काम कर रहा है। ऐसे में समझा जा सकता है कि ये फीचर डेवलपमेंट में है। फिलहाल ये साफ नहीं है कि फेसबुक इसे वास्तव में कब लॉन्च करने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button