अब जाकर सामने आया अजित पवार की चिट्ठी को वो सच, जिस वजह से फडणवीस ने सीएम पद की शपथ ली थी

एनसीपी विधायक दल के नेता पद से हटाए गए अजित पवार की एक चिट्ठी के सहारे 23 नवंबर की सुबह महाराष्ट्र में भाजपा ने सरकार बना ली थी। देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की। लेकिन इस चिट्ठी से जो राजनीतिक भूकंप आया, उसके झटके अब तक महसूस किए जा रहे हैं।
अजित पवार ने राज्यपाल को जो चिट्ठी सौंपी थी उसमें एनसीपी के सभी 54 विधायकों के हस्ताक्षर थे। अजित पवार का दावा था कि उनके पास सभी 54 एनसीपी विधायकों का समर्थन हासिल है। यानी पार्टी के सभी 54 विधायक उनके साथ खड़े हैं।
एनसीपी चीफ शरद पवार की ओर से आरोप लगाया गया कि अजित पवार ने एक चिट्ठी के बल पर पूरा खेल रचा। पार्टी के विधायक दल के नेता के रूप में अजित पवार के पास सभी पार्टी विधायकों के हस्ताक्षर थे और वह यही चिट्ठी लेकर राज्यपाल के पास चले गए। इसी चिट्ठी को अजित पवार ने विधायकों के समर्थन के रूप में पेश किया।
आज नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ उठाया जाएगा यह पहला बड़ा कदम..
शपथ ग्रहण के बाद मुंबई में जबर्दस्त राजनीतिक गहमागहमी रही। शरद पवार ने एनसीपी के सभी विधायकों की बैठक बुलाई। हालांकि पार्टी की ओर से कहा गया कि सभी विधायकों के आने के बाद ही बैठक शुरू होगी। शरद पवार ने काफी देर तक इंतजार किया और फिर जाकर बैठक शुरू की और अपने भतीजे को पार्टी विधायक दल के नेता से बेदखल कर दिया।