अब कुछ इस तरह UBER का सफर हुआ और भी आसान, करें कुछ ऐसा

अब उबेर के यूज़र्स के लिए उबेर राइड और भी बेहतर हो गयी है, अब अगर यूज़र चाहे तो  अपनी राइड के बीच में अपनी पसंद के हिसाब से तीन और स्टॉप को जोड़ सकते हैं जिसकी सहायता से यूज़र अपनी पसंद के लोगों के साथ कैब को शेयर कर सकते है, इंडियन कंपनी ओला ने आजतक अपना कोई भी ऐसा  फीचर यूज़र्स के लिए पेश नहीं किया है. उबेर के इस नए फीचर को इंडिया में भी रोलआउट कर दिया गया है.अब कुछ इस तरह UBER का सफर हुआ और भी आसान, करें कुछ ऐसा

अब उबेर के सभी यूज़र्स उबेर ऐप की मदद से मल्टीपल स्टॉप वाले फीचर को “+” आइकन पर टैप करके देख सकते है, इसे एक्टिव करने के लिए यूज़र को सबसे पहले “where to?” को ओपन करके अपने सफर के लास्ट स्टॉप को बताना होगा. फिर इसके बाद आप अपनी ट्रिप के दौरान कौन कौन सी जगहों पर स्टे करना चाहते है इसके बारे में भी बता सकते है,अब उबेर के सभी यूज़र्स के लिए अपने फ्रेंड्स और फॅमिली के  साथ कहीं भी एक साथ जाना और आसान हो जाएगा. उबेर कैब से किये जाने वाले सफर के दौरान जो किराया लगेगा वो किलोमीटर के हिसाब से लिया जायेगा. 

 

Back to top button