अब किसान अपनी तकलीफों को जाहिर भी नहीं कर सकते : राहुल
नई दिल्ली, 3 अक्टूबर | कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में हजारों किसानों को प्रवेश करने से रोकने पर नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि किसानों को अब अपनी तकलीफ भी नहीं बताने दिया जा रहा है। पुलिस ने किसानों को दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर रोक दिया।
राहुल ने ट्वीट किया, “अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर भाजपा ने गांधी जयंती मनाने की शुरुआत दिल्ली आ रहे शांतिप्रिय किसानों की क्रूर पिटाई के साथ की।”
उन्होंने कहा, “अब किसान देश की राजधानी भी नहीं आ सकते और अपनी तकलीफों के बारे में बात नहीं कर सकते।”
भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में हजारों किसानों अपनी मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश से राष्ट्रीय राजधानी स्थित किसान घाट जा रहे थे। कर्ज माफी सहित उनकी पंद्रह मांगे हैं।
The post अब किसान अपनी तकलीफों को जाहिर भी नहीं कर सकते : राहुल appeared first on Viral News.