अब इस सिंगर ने किया बड़ा खुलासा जानकर दंग रह जायेंगे आप

नाना पाटेकर को लेकर तनुश्री दत्ता के आरोपों के बाद अब बॉलीवुड में MeToo मुहिम ने जोर पकड़ लिया है. एक के बाद एक सेलेब्स से लेकर आम लोग भी अपने साथ हुए यौन शोषण को लेकर सामने आए रहे हैं. अब इसी कड़ी में प्लेबैक सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने अपने साथ हुई इसी घटना के बारे में खुलासा किया है.

उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर अपनी आपबीती साझा की है. उन्होंने बताया कि जब वो सिर्फ 8-9 साल की थीं उस वक्त एक अंकल ने उनके साथ अश्लील हरकत की थी. उन्होंने लिखा, ”मैं सो रही थी तभी मुझे महसूस हुआ कि एक शख्स मेरे बिस्तर में है और मेरे प्राइवेट पार्ट को छू रहा है. उस वक्त मैं स्टूडियो में थी जहां मेरी मां एक रिकॉर्डिंग के लिए गई थीं. मैंने अपनी मां को बताया था कि ये अंकल अच्छे नहीं हैं.”

चिन्मयी यहीं नहीं रुकीं उन्होंने अपने साथ हुई कई और ऐसी ही घटनाओं का जिक्र किया. एक अन्य घटना को याद करते हुए उन्होंने लिखा, “मैं करीब 10-11 साल की थी जब मैं एक म्यूजिकल कॉन्सर्ट में गई थी. वहां एक ‘respectable mama’ जिनका नाम मुझे अब याद नहीं पूरे कॉन्सर्ट के दौरान वो मेरी थाई पर हाथ फेरते रहे.”

इस घटना के बाद में ये समझ गई कि जहां वयस्क हैं वहां बच्चे सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने कहा, ”महिला को हमेशा पता होता है कि कब कौन उन्हें गलत तरीके से छू रहा है. किसी पुरुष को गले लगाने का मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि वो आपके लिए एक इन्विटेशन है. साथ ही मैं ये भी कहना चाहती हूं कि हर पुरुष एक जैसा नहीं होता.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button