अब इस राज्य में भी बढ़ा 30 अप्रैल तक LockDown, पश्चिम बंगाल में 10 जून तक स्कूल बंद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के बाद लगभग तय है कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए देश में जारी Lockdown को अभी खत्म नहीं किया जाएगा और इसे दो हफ्तों के लिए बढ़ाया जाएगा। इसका अधिकारिक ऐलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी भी वक्त कर सकते हैं। हालांकि पीएम मोदी के शनिवार को राष्ट्र के नाम संबोधन का कोई कार्यक्रम नहीं है। वहीं शनिवार शाम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने का ऐलान कर दिया। इसी तरह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 10 जून तक स्कूल बंद रखने का फैसला किया है।
इससे पहले मुख्यमंत्रियों के साथ चार घंटे चली बैठक के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि पीएम मोदी ने Lockdown बढ़ाने का सही फैसला लिया है। यानी बैठक में Lockdown बढ़ाने पर फैसला हो चुका है, बस आधिकारिक ऐलान बाकी है। इस तरह माना जा रहा है कि 30 अप्रैल तक देश को Lockdown में रहना होगा।
पीएम बोले – 3-4 हफ्ते बहुत अहम
बैठक में पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि देश में कोरोना वायरस को रोकने के लिए अगले 3 से 4 हफ्ते बहुत अहम साबित होंगे। अब तक उठाए गए कदमों का असर भी आगे नजर आएगा। उन्होंने इस चुनौती का सामना करने के लिए टीम वर्क का फॉर्मूला दिया।
बता दें, 21 दिन का मौजूदा लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है। लॉकडाउन खत्म होने से पहले ही कुछ राज्य इसकी अवधि बढ़ा चुके हैं और कुछ ने केंद्र के सामने इसे बढ़ाने की अपनी मंशा जता दी थी। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अलग-अलग मौकों पर कह चुके हैं कि 21 दिन का लॉकडाउन काफी नहीं होगा। ओडिशा और पंजाब में लॉकडाउन बढ़ाया जा चुका है।
जनता भी तैयार
सरकार मान रही है कि इस बार जनता भी लॉकडाउन के लिए तैयार है। हालात को देखते हुए कई स्थानों पर जनता भी लॉकडाउन बढ़ाने की मांग कर रही है। कई स्थानों पर लॉकडाउन के कारण हालात में सुधार आया है। वहीं जहां लॉकडाउन का गंभीरता से पालन नहीं किया गया, वहां कोरोना वायरस के केस बढ़े हैं।