अब इस बड़े शहर में शुरू हुई Vi की 5G सर्विस, ग्राहकों को इस प्लान में मिलेगा अनलिमिटेड डेटा

Vodafone Idea (Vi) ने पुणे में अपनी 5G सर्विस का रोलआउट शुरू कर दिया है। कंपनी का लक्ष्य है कि 17 सर्कल्स और 23 शहरों तक 5G कवरेज बढ़ाया जाए। प्रीपेड यूजर्स को 299 रुपये से शुरू होने वाले रिचार्ज प्लान पर अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा। Vi ने Ericsson के साथ मिलकर नेटवर्क को अपग्रेड किया है और AI-बेस्ड टेक्नोलॉजी से परफॉर्मेंस बेहतर किया है।

वोडाफोन आइडिया (Vi) ने पुणे में 5G कनेक्टिविटी शुरू कर दी है, जो कंपनी के चल रहे प्रयास का हिस्सा है ताकि देश के 17 सर्कल्स में अपनी 5G सर्विस की मौजूदगी बढ़ाई जा सके। Vi के 5G रोलआउट के दौरान दूसरे शहरों में कंपनी ने कहा था कि चुनिंदा रिचार्ज प्लान्स लेने वाले कस्टमर्स को एक इंट्रोडक्टरी ऑफर मिलेगा, और ये ऑफर अब पुणे के प्रीपेड सब्सक्राइबर्स के लिए भी उपलब्ध है। Vi ने इससे पहले कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में 5G सर्विस शुरू की थी और टेलीकॉम ऑपरेटर की प्लानिंग है कि 23 शहरों में 5G कनेक्टिविटी दी जाएगी, जो इसके चल रहे रोलआउट का हिस्सा है।

Vi अब महाराष्ट्र के पांच शहरों में 5G कनेक्टिविटी ऑफर कर रहा है।
कंपनी ने शुक्रवार को अनाउंस किया कि अब पुणे के रेजिडेंट्स के लिए भी इसकी 5G सर्विस उपलब्ध है। पुणे में रोलआउट के साथ, भारत का दूसरा सबसे बड़ा TSP अब महाराष्ट्र के पांच शहरों में 5G सर्विस दे रहा है, जिनमें मुंबई भी शामिल है। कंपनी देश में अपनी 5G सर्विस की कवरेज को बढ़ाने की कोशिश कर रही है। Vi की प्लानिंग है कि अपनी 5G कनेक्टिविटी कवरेज को 23 शहरों और 17 प्रायोरिटी सर्कल्स तक बढ़ाया जाए।

23 शहरों में से, Vi इस समय 21 शहरों में 5G सर्विस ऑफर कर रहा है, जिनमें पुणे भी शामिल है। कंपनी ने हाल ही में अनाउंस किया था कि कोच्चि और तिरुवनंतपुरम को भी उस लिस्ट में ऐड कर दिया गया है जहां 5G सर्विस मौजूद है। TSP से उम्मीद है कि जल्द ही बाकी बचे दो शहरों के रोलआउट का भी ऐलान करेगा।

5G सर्विस रोलआउट के साथ ही, Vi ने ये भी कहा कि इसका इंट्रोडक्टरी ऑफर पुणे के सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध होगा। शहर के प्रीपेड सब्सक्राइबर्स को 299 रुपये से शुरू होने वाले प्लान्स पर अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा।

Vi ने Ericsson के साथ पार्टनरशिप की है ताकि इंफ्रास्ट्रक्चर डिप्लॉय किया जा सके और AI-एनेबल्ड Self-Organising Networks (SON) इम्प्लीमेंट किए जा सकें जिससे महाराष्ट्र के अलग-अलग शहरों, जिनमें पुणे भी शामिल है, में नेटवर्क परफॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज किया जा सके। पुणे में 5G सर्विस के रोलआउट के साथ ही, कंपनी ने महाराष्ट्र और गोवा सर्कल में अपने 4G नेटवर्क को भी अपग्रेड किया है ताकि बेहतर नेटवर्क कवरेज और तेज डेटा स्पीड ऑफर की जा सके।

यह अनाउंसमेंट लगभग एक महीने बाद आया है जब Vi के Non-Stop Hero प्रीपेड प्लान्स मुंबई और महाराष्ट्र व गोवा सर्कल्स के सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध हुए थे। ये रिचार्ज प्लान कस्टमर्स को इन दोनों सर्कल्स में तीन ऑप्शन देता है, जिनकी कीमत 398 रुपये से 1,180 रुपये तक है। मुंबई सर्कल में सबसे सस्ता Vi Non-Stop Hero रिचार्ज प्लान 450 रुपये का है, जिसकी वैलिडिटी 28 दिन है और इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, अनलिमिटेड डेटा और 100 SMS मैसेज प्रति दिन का कोटा मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button