अब इस निर्देशक पर लगा यौन शोषण का आरोप

निर्देशक विकास बहल पर साल 2015 में बनी फिल्म बॉम्बे वेलवेट के प्रमोशनल टूर के दौरान फ़िल्म के क्रू में शामिल एक महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. साथ ही महिला का कहना है कि उसने इस बात की शिकायत फैंटम फिल्म्स के ही अनुराग कश्यप से भी की थी लेकिन इस पूरी घटना पर कोई कारवाई नहीं हुई. लंबे वक्त तक इस मामले में चुप्पी रखने के बाद आख‍िरकार अनुराग ने अपना बयान दिया है.

अनुराग कश्यप ने हफ‍िंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में कहा, “जो भी हुआ वो गलत था. हम लोगों ने इस मामले को ठीक से हैंडल नहीं किया. हम पूरी तरह से नाकाम रहे. मैं खुद के सिवा किसी और पर आरोप नहीं लगा सकता हूं. लेकिन मैं अब इसे ठीक से हैंडल करने को लेकर प्रतिबद्ध हूं. मुझे उस महिला पर पूरा भरोसा है. उस महिला को पूरा सपोर्ट करता हूं. उन्होंने कहा, व‍िकास बहल ने जो भी किया वो डराने वाला है. हमलोग पहले से ही चीजों को ठीक करने में लगे हैं. हम इस मामले में जितना कुछ कर सकते हैं, जरूर करेंगे.”

कंगना ने निर्देशक विकास बहल के साथ फ़िल्म क्वीन में काम किया था. कंगना ने अपने स्टेटमेंट में लिखा है, ‘मैं इस पीड़ित पर पूरी तरह से भरोसा करती हूं. जब हम फ़िल्म क्वीन की शूटिंग कर रहे थे तब भी विकास विवाहित थे लेकिन वो रोजाना नए पार्टनर के साथ शारीरिक संबंध बनाने का जिक्र करते थे. विकास हर रात पार्टी करते थे और मुझे इन पार्टियों में शामिल ना होने के लिए शर्मिंदा करते थे. विकास जब भी कही मिलते वो अजीब तरीके से मुझे गले लगाते, मेरे बालों को सूंघते और कहते कि उन्हें इस खुशबू से प्यार है. “

कंगना का आगे कहना है कि मुझे उनकी हरकतों से लगता था कि उनके साथ कुछ तो गड़बड़ है. अब फैंटम फिल्म्स के खत्म हो जाने के बाद इस बात की ज्यादा से ज्यादा चर्चा हो रही है लेकिन ये मुद्दा पहले भी उठाया था और बहुत आसानी से इसे दबा दिया गया. मैंने तब भी पीड़ित को सपोर्ट किया था.  विकास उन्हीं दिनों मेरे पास एक हरियाणा की गोल्ड मेडलिस्ट पर बन रही फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर आए थे लेकिन जब मैंने इस पीड़ित को सपोर्ट किया तो उसके बाद विकास ने मुझसे बात करना बंद कर दिया.

व‍िकास बहल पर जमकर बरसे हंसल मेहता

निर्देशक हंसल मेहता, जो हमेशा ही इस तरह के मुद्दों को लेकर मुखर रहे हैं, उन्होंने ट्वीटर पर विकास बहल को जमकर खरी खोटी सुनायी है. उन्होंने कड़े शब्दों में लिखा है कि क्या कोई इस तरह से मुद्दे पर बात करेगा और एक्शन लेगा या फिर जिस तरह हमेशा ही इंडस्ट्री इस तरह के लोगों को प्रोटेक्ट करती आयी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button