अब आलोकनाथ पर सामने आईं हिमानी शिवपुरी, कहा- शराब के नशे में मेरे कमरे में घुस गये थे…

 आलोकनाथ पर विनता नंदा द्वारा रेप और संध्या मृदुल द्वारा यौन शोषण की कोशिश का इल्जाम लगाये जाने के बाद अब जानी-मानी अभिनेत्री और आलोकनाथ की को-स्टार रहीं हिमानी शिवपुरी ने भी आलोकनाथ पर कई संगीन इल्जाम लगा दिये हैं. आलोकनाथ के साथ हिमानी शिवपुरी ‘हम आपके हैं कौन’, ‘परदेस’, ‘हम साथ साथ हैं’ जैसी फिल्मों और कई सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं.

नैशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा (एनएसडी) में पढ़ाई के दिनों में अपने साथ एक वाकये को याद करते हुए हिमानी ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि आलोक नाथ उनके सीनियर हुआ करते थे और एक दिन शराब के नशे में आलोकनाथ उनके होस्टल के कमरे में घुस गये थे. हिमानी शिवपुरी मे बताया, “इससे पहले कि वहां कुछ होता, उन्होंने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया, जिसके बाद होस्टल में रहनेवाले तमाम लोग वहां इकट्ठे हो गये थे और फिर आलोकनाथ को जैसे-तैसे वहां से भगा दिया गया था.”

हिमानी शिवपुरी ने बताया कि इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों और सीरियल्स में आलोकनाथ के साथ काम किया, लेकिन फिर कभी आलोकनाथ ने उनके साथ ऐसा कुछ करने की हिमाकत नहीं की.

हिमानी शिवपुरी ने कहा कि आलोकनाथ का शिकार होनेवाली लड़कियों में सिर्फ विनता नंदा और संध्या मृदुल जैसी महिलाएं नहीं हैं, बल्कि और भी कई लड़कियां हैं, जिनके साथ आलोकनाथ ने बदसलूकी से पेश आने की कोशिश की. हिमानी ने बातचीत के दौरान ऐसी ही एक दिवंगत अभिनेत्री रीता भादुड़ी‌ का नाम भी लिया, लेकिन इस किस्से को उन्होंने विस्तार से बताने से इनकार किया.

हिमानी शिवपुरी ने‌ एबीपी न्यूज़ से कहा कि शराब पीने के बाद आलोकनाथ की शख्सियत एकदम बदल जाती है और यही समस्या की जड़ है. कुछ साल पहले ‘इंडियन टेलीविजन अवॉर्ड्स’ के लिए दुबई जाते वक्त का एक किस्सा भी हिमानी ने सुनाया. उस वक्त उनकी पत्नी आशु भी उनके‌ थीं. उन्होंने कहा कि वो लगातार शराब पी रहे थे और पूरी तरह से नशे में थे और ऐसे में वो बेकाबू होकर बहुत हिंसक हो गये थे, ऐसे में उन्हें काबू करने में बहुत मुश्किल पेश आयी थी.

एक‌ और घटना का जिक्र करते हुए हिमानी शिवपुरी ने कहा कि दुबई एयरपोर्ट पर खुले में पेशाब करने की वजह आलोकनाथ को वहां पर पुलिस ने पकड़ लिया था और बाद में आलोकनाथ को डिप्लेन भी कर दिया गया था.

हिमानी ने कहा कि विनता के साथ जो भी हुआ, वो सब पढ़कर वो बेहद हैरान-परेशान हो गयीं थीं. उन्होंने बताया कि कई इंडस्ट्री में अक्सर लड़कियां का यौन शोषण होता है, मगर कोई अपनी जुबान इस डर से नहीं खोलता है कि उन्हें काम नहीं मिलेगा.

हिमानी ने अपने साथ हुए कास्टिंग काउच की कोशिशों के भी दो घटनाएं एबीपी न्यूज़ के साथ साझा कीं. उन्होंने कहा 80 के दशक में एनएसडी में अध्ययन के दौरान उन्हें एक फिल्म का ऑफर मिला था, लेकिन निर्माता ने तमाम तरह की वाहियात शर्तें उनके सामने रखी थीं. दूसरा वाकया 90 के दशक का है, जब एक जाने-माने निर्माता-निर्देशक ने कास्टिंग काउच के तहत सभी शर्तें मानने के बाद फिल्म में उन्हें काम देने की बात कही थी. मगर हिमानी ने दोनों की ऐसी किसी भी शर्त को मानने से मना कर दिया था, जिसके बाद दोनों फिल्मों में उन्हें कास्ट नहीं किया था.

Back to top button