अब आलिया भी चली हॉलीवुड की तरफ, लॉस एंजेलिस में…

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की पिछली फिल्म कलंक बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. लेकिन आलिया भट्ट यहीं थमने वाली नहीं है. अब आलिया भट्ट एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा के कदमों पर बढ़ चली हैं.

आलिया भट्ट के पास फिलहाल बॉलीवुड के कई प्रोजेक्ट हैं. हालांकि, खबरें हैं कि आलिया अब हॉलीवुड की तरफ मूव करना चाह रही हैं. दिलचस्प बात यह है कि आलिया इस वक्त लॉस एंजेलिस में हैं और सड़कों पर चिल करते हुए दिखाई दी हैं.

वीडियो: एक बार फिर फोटोग्राफर्स पर भड़के ऋषि कपूर, डांटते हुए बोले…

https://www.instagram.com/p/B4dpArtFNMl/?utm_source=ig_embed

इंटरनेशनल सेलिब्रिटी एजेंट की तलाश में आलिया

सूत्रों का कहना है कि आलिया की हॉलीवुड में एंट्री वक्त से ज्यादा जल्दी हो रही है. वहीं एक सोशल मीडिया पोस्ट पर लॉस एंजिल्स के बेवर्ली हिल रेस्तरां में आलिया को देखा गया. हालांकि, ऐसा लग रहा है कि आलिया अपनी सबसे अच्छी दोस्त आकांक्षा रंजन कपूर के साथ लॉस एंजेलिस में छुट्टियां मना रही हैं. माना जा रहा है कि आलिया एक इंटरनेशनल सेलिब्रिटी एजेंट की तलाश में हैं.

वीडियो: एक बार फिर फोटोग्राफर्स पर भड़के ऋषि कपूर, डांटते हुए बोले…

वहीं खबरें ये भी हैं कि आलिया खुद को इंटरनेशनल ऑडिशन और कास्टिंग के बारे में अपडेट रखने के लिए हॉलीवुड में एक मैनेजर की तलाश कर रही है. सूत्रों का कहना है कि आलिया सिंगिंग भी कर लेती है तो यह उनके लिए एक बोनस साबित हो सकता है.

बता दें कि हाल के दिनों में कई अभिनेताओं और अभिनेत्रियों ने हॉलीवुड का रुख किया है. इनमें दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, हुमा कुरैशी, ऐश्वर्या राय बच्चन, अनुपम खेर और अली फजल शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button