अब आपकी वीरता और सेवा को मिलेगा सम्मान

मध्यप्रदेश सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा साल 2025 के लिए राज्य एवं जिला स्तरीय विभागीय पुरस्कारों के लिये आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पुरस्कारों का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, सम्मान, शिक्षा, स्वास्थ्य, अधिकार जागरूकता तथा सामाजिक सुधार के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को सम्मानित करना है। इसमें विभागीय पुरस्कारों के अंतर्गत कुल सात सम्मान निर्धारित किए गए हैं, जिसको लेकर पात्र उम्मीदवारों को निर्धारित तिथियों तक आवेदन जमा करना होगा। इन पुरस्कारों के आवेदन का प्रारूप महिला एवं बाल विकास विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है तथा इसे जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास कार्यालय से भी प्राप्त किया जा सकता है। साथ ही पुरस्कारों से संबंधित और अधिक जानकारी विभाग की वेबसाइट http://mpwcdmis.gov.in/ पर विजिट कर या स्थानीय जिला कार्यक्रम अधिकारी से प्राप्त की जा सकती है।

रानी अवंतीबाई राज्य स्तरीय वीरता पुरस्कार
यह पुरस्कार उन महिलाओं या बालिकाओं को दिया जाएगा जिन्होंने महिलाओं या बच्चों को उत्पीड़न से बचाने, पुनर्वास में योगदान देने या बाल विवाह एवं दहेज जैसी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ साहसिक कार्य किया हो। इस पुरस्कार के तहत विजेता को सम्मान राशि के रूप में एक लाख रुपये एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। इस पुरस्कार के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवम्बर 2025 निर्धारित की गई है।

राजमाता विजयाराजे सिंधिया समाज सेवा पुरस्कार
यह पुरस्कार उन महिलाओं या बालिकाओं को प्रदान किया जाएगा जिन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, साक्षरता, पर्यावरण सुधार, आर्थिक सशक्तिकरण और महिला अधिकार जागरूकता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हों। इस पुरस्कार के तहत विजेता को सम्मान राशि के रूप में एक लाख रुपये एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। इस पुरस्कार के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवम्बर 2025 निर्धारित है।

श्री विष्णु कुमार महिला बाल कल्याण समाज सेवा सम्मान पुरस्कार
यह पुरस्कार किसी व्यक्ति या स्वयंसेवी संस्था को दिया जाएगा, जो महिलाओं और बच्चों से संबंधित समाज सुधार, स्वास्थ्य, शिक्षा, साक्षरता, पर्यावरण संरक्षण और अधिकार जागरूकता के क्षेत्र में कार्यरत हो। इस पुरस्कार के तहत विजेता को सम्मान राशि के रूप 1 लाख रु एवं प्रशस्ति पत्र भी दिया जायेगा। इस पुरस्कार के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवम्बर-2025 निर्धारित है।

रानी दुर्गावती पुरस्कार
यह सम्मान ऐसी महिला को दिया जाएगा जिसने विपरीत परिस्थितियों-जैसे अत्यधिक गरीबी, विकलांगता, एकल जीवन, गंभीर बीमारी, रेप या घरेलू हिंसा जैसी स्थितियों में संघर्ष करते हुए समाज सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया हो। इस पुरस्कार के तहत विजेता को सम्मान राशि के रूप में 2 लाख रु एवं प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा। इसके लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवम्बर-2025 निर्धारित है।

मुख्यमंत्री नारी सम्मान रक्षा पुरस्कार
यह पुरस्कार उन महिलाओं या पुरुषों को दिया जाएगा जिन्होंने किसी महिला को अपराध या असामाजिक तत्वों से बचाने में असाधारण साहस का परिचय दिया हो। यह पुरस्कार राज्य स्तर पर 4 और जिला स्तर पर 2 व्यक्तियों को दिया जाएगा। इस पुरस्कार के तहत विजेता को सम्मान राशि के रूप में राज्य स्तर पर 1 लाख रु एवं प्रशस्ति पत्र और जिला स्तर पर 50 हजार रु एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। जिसकी घटना अवधि 1 जनवरी से 31 दिसम्बर 2025 हो। इच्छुक व्यक्ति आवेदन 5 जनवरी 2026 तक कर सकते हैं ।

राष्ट्रमाता पद्मावती पुरस्कार
यह पुरस्कार उन महिलाओं या पुरुषों को दिया जाएगा, जिन्होंने महिलाओं के सम्मान के लिए असामाजिक तत्वों या कुप्रथाओं के खिलाफ उल्लेखनीय साहसिक कार्य किया हो। इस अवसर के तहत विजेता को सम्मान राशि के रूप में 1 लाख रु एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। जिसकी घटना अवधि 1 जनवरी से 31 दिसम्बर 2025 हो। इसके लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 जनवरी 2026 निर्धारित है।

अरुणा शानबाग वीरता पुरस्कार
यह सम्मान ऐसी महिला को दिया जाएगा जिसने स्वयं पर किसी भी प्रकार की हिंसा का वीरतापूर्वक सामना करते हुए आत्मरक्षा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया हो। इस अवसर के तहत विजेता को सम्मान राशि के रूप में 1 लाख रु एवं प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा। जिसकी घटना अवधि 1 जनवरी से 31 दिसम्बर 2025 हो। इस पुरस्कार के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 जनवरी 2026 निर्धारित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button