अब अनूप ने उठाए जसलीन और सौरभ के रिश्ते पर सवाल, कह दी यह बड़ी बात

आप सभी इन दिनों ‘बिग बॉस 12’ देख रहे होंगे और आप सभी जानते ही हैं कि इन दिनों बिग बॉस के घर में अनूप जलोटा की वापसी हो गई है और जब से वापसी हुई है, तब से अनूप खतरनाक मूड में नजर आ रहे हैं. जी हाँ, भजन सम्राट अनूप जलोटा ने सीक्रेट रूम में बैठकर सबकी असलियत देखी है और अब वह उसीको अपना हथियार बना रहे हैं लेकिन अनूप जलोटा को उनकी पार्टनर रही जसलीन मथारू ने बहुत निराश किया है.

इस बात को अनूप जान गए हैं और आप सभी ने देखा ही होगा कि अनूप के घर से बाहर निकलने के बाद जसलीन मथारू घर के अंदर बहुत कमजोर पड़ गईं थीं और उस दौरान उनकी नजदीकियां शिवाशीष से बढ़ गईं थीं. अब अनूप जलोटा ने घर में लौटते ही उनकी जमकर क्लास ली है और अब तो वह सौरव पटेल से मसाज करवाने को लेकर भी भड़क पड़े हैं. जी हाँ, हाल ही में एक वीडियो सामने आया है इस वीडियो में अनूप जसलीन-सौरव को खूब खरी-खोटी सुनते नजर आ रहे है. अनूप जलोटा इस वीडियो जसलीन पर काफी बरस रहे हैं और साथ ही वह जसलीन से कहते हैं कि ‘वह सौरव से मसाज करवा रही हैं. कभी मैंने ऐसा नहीं करवाया. लोग क्या सोचेंगे मजा ले रहा है.’

इसके बाद अनूप जलोटा कहते हैं कि ‘चार आदमी मुझसे भी पूछेंगे बाहर, सौरव कौन है, आपका साला है.’ इस तरह अनूप जलोटा का गुस्सा साफ नजर आता है और जसलीन का चेहर उतर जाता है. फिलहाल शो में कोई जोड़ी नहीं है क्योंकि जोड़ियों का बिग ब्रेकअप हो चुका है अब शो देखना काफी दिलचस्प होने वाला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button