अफगानिस्तान ने भारत की ‘विनाशकारी’ भूमिका का पाकिस्तानी आरोप ठुकराया…

 अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के उस आरोप को ‘निराधार’ करार देते हुए खारिज कर दिया है, जिसमें उसने कहा है कि भारत ने अफगानिस्तान में ‘विनाशकारी’ भूमिका निभाई है।

 यह भी पढ़े: अभी अभी: नवाज शरीफ ने पीएम मोदी को दे डाली बड़ी धमकी, पूरे देश में दहशत का माहौल…
अफगानिस्तान ने भारत की ‘विनाशकारी’ भूमिका का पाकिस्तानी आरोप ठुकराया...

खबर के मुताबिक, अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जनरल दवलात वजीरी के अनुसार भारत की अफगानिस्तान में कोई सैन्य मौजूदगी नहीं है। वजीरी ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान को लगता है कि भारत, अफगानिस्तान में अपनी मौजूदगी से पाकिस्तान विरोधी भावनाओं को हवा दे रहा है।
वजीरी ने कहा कि भारत अफगान सेना को केवल प्रशिक्षण और शिक्षा के अवसर उपलब्ध करा रहा है। वजीरी की ये टिप्पणियां पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ के इस आरोप के बाद आई हैं कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के तनावपूर्ण रिश्ते के लिए अफगानिस्तान में भारतीय प्रभाव जिम्मेदार है।

भारत ने अफगानिस्तान में तालिबान शासन के पतन के बाद से देश के पुनर्निर्माण में प्रमुख भूमिका निभाई है और देश की विभिन्न पुनर्निर्माण और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में दो अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया है।
Back to top button