अप्रेंटिसशिप में आवेदन के लिए लास्ट एक्सटेंड, यहां देखें पात्रता मानदंड की जानकारी

न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) की ओर से डिप्लोमा और ग्रेजुएट अप्रेंटिस में आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने डिप्लोमा या ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है, अब वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 31 जुलाई, 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। एनपीसीआईएल की ओर से अप्रेंटिसशिप के लिए कुल 337 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें ट्रेड अप्रेंटिस के लिए कुल 107 पद, डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए कुल 94 पद और ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए कुल 121 पद निर्धारित किए गए है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जल्द से जल्द इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जरूरी योग्यताएं
ट्रेड अप्रेंटिस में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एक वर्ष आईटीआई या दो वर्षीय आईटीआई किया हो।
डिप्लोमा अप्रेंटिस में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में डिप्लोमा किया हो।
ग्रेजुएट अप्रेंटिस में आवेदन करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी विषय में स्नातक पूरा किया हो।
इतना मिलेगा स्टाइपेंड
ट्रेड अप्रेंटिस में चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 7,700 रुपये से लेकर रुपये 8,050 रुपये का स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा, डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 8,000 रुपये और ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 9,000 रुपये का स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा।
आयु-सीमा
ट्रेड अप्रेंटिस में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 14 वर्ष व अधिकत आयु 24 वर्ष निर्धारित की गई है। साथ ही डिप्लोमा अप्रेंटिस में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अतिरिक्त, ग्रेजुएट अप्रेंटिस में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष व अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है। साथ ही उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। एससी व एसटी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में पांच वर्ष की छूट और ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में तीन वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।