अपराध : रेप के बाद लड़की को जंगल में पटक गए वहशी दरिंदे…

अपराध का एक मामला कानपुर से सामने आया है. इस मामले में राजकीय पॉलीटेक्निक के पीछे जंगल में गुरुवार को दिनदहाड़े छात्रा से दुष्कर्म कर दरिंदे बदहवास हालत में छोड़कर भाग गए. वहीं उसके बाद यहाँ से गुजर रहे लोगों को वह जमीन पर कराहते मिली और उसके कपड़े भी फटे थे. वहीं उसके बाद लोगों ने उस लड़की को शर्ट पहनाकर फौरन नवाबगंज पुलिस को सूचना दी और उसे अस्पताल ले गए.
इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक बिल्हौर के एक गांव में रहने वाली किसान की बेटी माल रोड के डिग्री कॉलेज में बीए (प्रथम वर्ष) की छात्रा है और उसने पुलिस को बताया कि, ”दोपहर में वह कॉलेज से घर लौट रही थी और बस में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने नौकरी का झांसा दिया और उसे राजकीय पॉलीटेक्निक के पीछे वन विभाग के जंगल की तरफ ले गया. इसके बाद उसे कुछ सुंघाकर बेहोश कर दिया. इसके बाद उसे कुछ होश नहीं है.”
इस मामले में पुलिस ने बताया कि वह लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ करने के बाद छात्रा को नवाबगंज थाने पहुंचाया. वहीं उसके बाद नवाबगंज इंस्पेक्टर फोर्स के साथ मौके पर जांच करने पहुंचे, छात्रा जहां मिली थी, वहां जमीन पर कई अन्य साक्ष्य मिले. वहीं छात्रा के अलग-अलग बयान और प्राथमिक जांच में सामने आया कि छात्रा खुद अपनी सहमति से किसी दोस्त के साथ आई थी और इसके बाद उसके साथ जबरदस्ती होने की आशंका जताई जा रही है.” वहीं इस मामले में छात्रा और परिजन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.