अपराध : युवक संग हुई गाली गलौज और मिली जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज

अपराध के किस्से सभी के लिए सनसनी बने हुए हैं. ऐसे में जो भी मामले सामने आते हैं वह दिल को दहला देने वाले होते हैं. वहीं अब हाल ही में जो मामला सामने आया है वह शाहजहांपुर का है. इस मामले को सुनने के बाद सभी के होश उड़ गए हैं. इस मामले में बताया गया है कि उधारी का पैसा मांगने पर व्यापारी के साथ गाली गलौज के साथ जान से मारने की धमकी देने पर एक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

वहीं खबरें हैं कि नगर के मोहल्ला गढ़ी निवासी युवक ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया ”उनकी बंडा रोड पर इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है. कुछ दिन पहले ही गांव नाहिल के रहने वाले युवक ने लगभग एक लाख का इलेक्ट्रॉनिक का सामान उधार खरीद लिया और लेकर अपने घर गए. वहीं बीते सोमवार को युवक ने उनसे उधारी के पैसे मांगे तो उन्होंने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी.”

इस मामले में अब दुकान स्वामी ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. वैसे ऐसे उधारी के कई मामले हैं जो अब तक सामने आ चुके हैं और कई मामलों में तो हत्या भी हो चुकी है इस कारण से इस मामले को ऐसा पहला मामला नहीं कहा जा सकता है क्योंकि ऐसे कई ऐसे मामले अब तक सामने आए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button