जानिए कैसे अपने मोबाइल में पढ़ें दूसरों का व्हाट्सऐप मैसेज

क्या आपके दिमाग कभी यह सवाला आया है कि काश, हम दोस्तों के फोन के मैसेज को अपने फोन में पढ़ सकते हैं? अगर आपका जवाब हां है तो यह खबर आपके काम की है। इस रिपोर्ट में हम आपको दूसरे के फोन का व्हाट्सऐप मैसेज आपके फोन में पढ़ने का तरीका बताएंगे।

अब यह ऐप आपसे एक पासवर्ड मांगेगा। पासवर्ड आप खुद ही सेट कर सकते हैं। इसके बाद Whatscan For Whatsapp ऐप में आपको एक QR कोड दिखेगा। यह वही QR कोड है जिसकी मदद से आप दूसरे के व्हाट्सऐप के मैसेज अपने स्मार्टफोन में पढ़ सकते हैं। अगली स्लाइड में जानें कैसे पढ़ें मैसेज?
अब उस मोबाइल का व्हाट्सऐप खोलें जिसका मैसेज आपको अपने मोबाइल में पढ़ना है। अब उस मोबाइल के व्हाट्सऐप में जाकर Whatsapp Web पर क्लिक करें। अब आपको एक QR स्कैनर का ऑप्शन दिखेगा। उस QR कोड को स्कैन करें।