नशेड़ी बारातियों का व्यवहार देख अपने फैसले से ‘टस से मस न हुई दुल्हन’, रात भर चलती रही पंचायत

यूपी के बिल्हौर में ककवन थाना क्षेत्र के चांदेताल गांव में नशेबाजी कर वधू पक्ष से गाली-गलौज करना बारातियों को महंगा पड़ गया। वधू ने परिवार के साथ नशेड़ी बारातियों का व्यवहार बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने शादी से साफ इंकार करते हुए बारात को लौटा दिया।

द्वारचार के दौरान नशे में धुत दूल्हे के दोस्तों और अन्य बराती हुड़दंग और गाली-गलौज करते हुए करते हुए दरवाजे पर पहुंचे। जब वधू पक्ष के लोगों ने बारातियों को गाली-गलौज से मना किया तो कुछ नशे में धुत बारातियों ने धक्का-मुक्की शुरू कर दी, लेकिन वधू पक्ष इसके बाद भी शांत रहा।
खाने पीने के दौरान लाइट चले जाने बारातियों ने खाना और अन्य सामान फेंकते हुए खाना परोस रहे वधू पक्ष के रिश्तेदारों से मारपीट शुरू कर दी। भगदड़ सुनकर आई पार्वती और अन्य लोगों ने जैसे-तैसे मामला शांत किया और नशेबाज रिश्तेदारों से किसी भी दशा शादी न करने की बात कही। पंचायत के बाद गुरुवार सुबह होते-होते पूरी बिना दुल्हन के लौट गई।