जाने अपने पीरियड्स के दिनों में लड़कों से क्या चाहती हैं लड़कियां

मंथली साइकिल का मतलब है कि लड़कियों को मंथली होने वाले पीरियड्स. ये एक ऐसा चक्कर है जो हर माह आता है. इसमें लड़कियों को कई तरह की समस्या से गुज़रना पड़ता है. लड़कियों को होने वाली दिक्कतों से कोई और ताल्लुक नहीं रखता. अपने घर में वो अपने से बड़ों को बताना उचित नहीं समझतीं, लेकिन अपने बॉयफ्रेंड से ये आशा रखती हैं कि वो इनका पूरा ध्यान रखें. लड़कियां अपने उन दिनों में लड़कों से क्या चाहती हैं, आइए जानते हैं.

जाने अपने पीरियड्स के दिनों में लड़कों से क्या चाहती हैं लड़कियां प्यार

सबसे पहली चीज़ है कि उन दिनों में लड़कियों का मूड बहुत स्विंग होता है. कभी खुश तो कभी बहुत दुखी हो जाती हैं. ऐसे में उनके पास ऐसा कोई होना चाहिए जो उन्हें प्यार कर सके. लड़कियां अपने बॉयफ्रेंड से यही चाहती हैं कि बिना ज्यादा डिमांड किए इन दिनों में उनके बॉयफ्रेंड उनसे प्यार करें.

केयरिंग

उन दिनों में लड़कियां थोड़ी कमज़ोर हो जाती हैं. लगातार ४-५ दिन तक होने वाली ब्लीडिंग लड़कियों को शारीरिक रूप से कमज़ोर कर देती है. ऐसे  में उनसे कोई काम नहीं किया जाता. लड़कियां इस समय अपने बॉयफ्रेंड से चाहती हैं कि वो उनके शरीर का मसाज कर दें और उनका छोटा-मोटा काम कर दें. ऐसा करने पर लड़कियों का मन बहुत खुश रहता है.

नो झगड़ा

लड़कियों का मूड इस कदर स्विंग होता है कि उसे समझना बहुत ही मुश्किल होता है. लड़कियों के पीरियड्स जब आने वाल एहोते हैं उसके १-२ दिन पहले उन्हें बहुत चिडचिड होता है. वो हर बात पर तुनक जाती हैं और हर किसी से झगड़ा करने पर उतारू हो जाती हैं. ऐसे में वो अपने बॉयफ्रेंड से ये चाहती हैं कि वो किसी तरह का पंगा न करें और शांत रहकर उनकी देखभाल करें.

इंटीमेसी

कहते हैं कि जब लड़कियों के पीरियड्स आते हैं तो उनका मन सेक्स करने को ज्यादा करता है. ऐसे में जिन लड़कियों के बॉयफ्रेंड हैं, वो चाहती हैं कि हमेशा वो उनके साथ रहें और उनके साथ इंटिमेट हों. लड़कियां ये भी चाहती हैं कि इस समय लड़के हर सावधानी का खयाला रखें, क्योंकि इस समय लड़कियों के दिमाग में सेक्स ज्यादा सवार होता है. वो और कुछ नहीं सोच पातीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button