देखे विडियो…अपने डांस स्टाइल से इंटरनेट पर धमाल मचा रही है यह लड़की

नई दिल्ली: 27 अप्रैल 1998 में जन्मी अमेरिकन लड़की डायट्टो अपने यूनिक डांस स्टाइल के चलते इन दिनों सोशल मीडिया में छाई हुई है. उनका एक वीडियो इंटरनेट पर बहुत ही तेजी वायरल हो रहा है. 19 साल की डायट्टो का डांस अगर एक बार कोई देख ले, तो वह समझ नहीं पाएगा कि यह डांस कोई लड़की कर रही है या रोबोट. वह बिलकुल एक रोबोट की तरह डांस करती हैं, इसलिए डायट्टो का डांस देखने में अद्भुत लगता है.
Rami Morad नाम के एक यूट्यूब चैनल द्वारा डायट्टो का एक वीडियो नवंबर 2015 में अपलोड किया गया था, जो इन दिनों वायरल हो रहा है. लोग इसे बहुत ही तोजी से देख रहे हैं औऱ साथ ही कमेंट भी कर रहे हैं. बता दें, अब तक इस वीडियो को दो करोड़ से ऊपर बार देखा जा चुका है. इस वीडियो में डायट्टो जबरदस्त डांस करती हुईं नजर आ रही हैं.