अपनी हार से झल्लाए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान, बताया दोनों टीमों में क्या है सबसे बड़ा फर्क

टीम इंडिया ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वन-डे में 8 रन से मात देकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच का मानना है कि मैच विजयी शतक जमाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली दोनों टीमों के बीच का सबसे बड़ा फर्क रहे।अपनी हार से झल्लाए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान, बताया दोनों टीमों में क्या है सबसे बड़ा फर्ककोहली ने 40वां वन-डे शतक जमाया, जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 251 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। कप्तान कोहली ने 120 गेंदों में 10 चौके की मदद से 116 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 242 रन पर सिमट गई।

मैच के बाद फिंच ने कहा, विराट कोहली मैच में बड़ा फर्क रहे। अगर हमारे प्रमुख बल्लेबाज अपना काम करते तो जीत पक्की होती। यह मुकाबला बेहद नजदीकी रहा। हम इसे अंत तक ले जाने में सफल हो रहे थे। स्टोइनिस ने भी शानदार पारी खेली, लेकिन हम जीत दर्ज करने में कामयाब नहीं हुए। हमें सीखने को मिला।

फिंच ने भारतीय गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि लक्ष्य का पीछा करते समय ऑस्ट्रेलियाई टीम कभी फ्रंटफुट पर नहीं दिखी। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर स्टोइनिस जल्दी बड़े शॉट खेलने का प्रयास करते तो भी हमारे पास मैच जीतने का मौका नहीं होता। उसके लिए जरूरी था कि मैच करीब ले जाए और मुझे उम्मीद है कि उसने इस मैच से काफी कुछ सीखा। भविष्य में हम इस तरह के मुकाबले जरूर जीतने की कोशिश करेंगे।’

वहीं जीत से उत्साहित टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह और विजय शंकर की जमकर तारीफ की। कोहली ने कहा कि विजय ने स्टंप टू स्टंप गेंदबाजी कर मैच को भारत के पक्ष में लाने का काम किया, जिसमें एक-एक गेंद महत्वपूर्ण थी। उन्होंने बुमराह को चैंपियन करार देते हुए कहा तेज गेंदबाज ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर बढ़त बनाने का काम किया। खुशी है कि वह हमारी टीम का हिस्सा है।

Back to top button