यूपी: अपनी शादी में अचानक घोड़ी से उतरकर धरने पर बैठा दूल्हा, वजह जानकर हर कोई हुआ हैरान
शादी-ब्याह में कई बार अजीब बातें सुनने को मिलती है। उत्तर प्रदेश में महोबा के वाशिंदे रविवार देर रात उस समय भौचक रह गए, जब एक दूल्हा घोड़ी से उतरकर मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर अनशनरत युवाओं के साथ जा बैठा। महोबा के आल्हा चौक पर पिछले 10 दिनों से ‘सत्यमेव जयते’ नामक संगठन से जुड़े कुछ युवा कार्यकर्ता जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की मांग को लेकर अनशनरत थे।
धरने पर बैठ गया दूल्हा:
रविवार शाम कुरारा कस्बे से महोबा शहर बारात आई थी, जब 11 बजे रात को घोड़ी चढ़ा दूल्हा अरविंद कन्या पक्ष के दरवाजे द्वारचार की रश्म के लिए अनशन स्थल से गुजरा तो उससे रहा न गया और वह घोड़ी से उतर कर कुछ देर के लिए अनशनरत युवाओं के साथ बैठ गया। इस बीच बाराती भी ठहर गए।
जानें क्यों इस कुत्ते को देखकर दुनिया हो रही है हैरान, पूरी खबर पढ़कर आप भी सोचने पर हो जाएंगे मजबूर
क्या है पूरा मामला:
इस दौरान दूल्हे ने कहा कि ‘जब मेडिकल कॉलेज स्वीकृत हो चुका था, फिर अब उसे निरस्त करने का क्या औचित्य है।’ बता दें कि योगी सरकार ने प्रदेश में 14 मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाने को हरी झंडी दी है, जिनमें महोबा भी शामिल है। लेकिन जिला अस्पताल में 200 शैया की व्यवस्था न होने के कारण अब मामला लटका हुआ है।