अपनी शादी का वीडियो देख रही थी महिला, जब पति ने उस पर किया फोकस, शर्म के मारे छिपा लिया चेहरा!

लोग अक्सर उस ब्यूटी पार्लर का मज़ाक बनाते हैं जिन्होंने उनकी पत्नी का शादी के मौके पर मेकअप किया था. लेकिन यह भी सच है कि शादी के समय जो सुंदरता रहती है, उतनी शादी के कुछ सालों बाद नहीं पाता है. दिलचस्प बात ये है कि यह पति और पत्नी दोनों पर लागू होता है. फिर भी सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं जिसमें महिला में शादी के बाद बहुत ही ज्यादा बदलाव हो जाता है और उसकी शादी की तस्वीरें नकली सी लगती हैं. एक वायरल वीडियो में एक महिला अपनी शादी का वीडियो देख रही है, लेकिन उसका चेहरा दुल्हन से बहुत ही अलग है. इस छोटे से वीडियो को लोगों ने बहुत पंसद किया है. और कमेंट सेक्शन में मजेदार कमेंट किए हैं.

दुल्हन और महिला
वीडियो में हमें पहले एक टीवी स्क्रीन दिखाई देती है जिसमें एक सजी धजी दुल्हन बहुत ही गोरी नजर आ रही है. इसके बाद कैमरा टीवी के ठीक सामने की ओर जाता है जिसमें एक महिला दिखती है जिसका रंग गोरा तो बिलकुल नहीं है, लेकिन नैन नक्श से वह दुल्हन जैसी लग रही थी. लेकिन तभी महिला अपना मुंह छिपाने लग जाती है.

निकली असली कल्ले रे
महिला को वीडियो बनाने वाले का इरादा शायद समझ में आ जाता है. लेकिन होता भी वही है. वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया. बैकग्राउंड हरयाणवी में गाना, “….निकली असली कल्लो रे” चल रहा है. वीडियो पर लगे कैप्शन में भी यही लिखा है. वीडियो पर लोगों ने हंसी  रिएक्ट किया है.

हंसी पर फोकस?
वीडियो को इंस्टाग्राम पर दीप साहू ने अपने अकाउंट  super_hero_deep से शेयर किया है. वीडियो को 6 करोड़ 16 लाख व्यूज़ मिल चुके हैं. हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं. वीडियो को मनोरंजन के मकसद से बनाया गया है. कमेंट सेक्शन के कैप्शन में निकली असली कल्लो रे के साथ हंसी वाला इमोजी रखा गया है. बाकी सब कुछ कमेंट के लिए छोड़ दिया है.

Back to top button