अपनी मां से बुरी तरह पीटने के बाद बेटे ने पिता से कही ऐसी बात, पढ़कर नहीं रुकेगी आपकी हंसी

एक बच्चा अपनी मां से बुरी तरह पीटने के बाद पिता से बोला-
आप कभी पाकिस्तान गए हो?
पिता- नहीं
बेटा- कभी अफगानिस्तान गए हो?
पिता- कभी नहीं
बेटा- तो फिर ये आतंकवादी आइटम कहां से लाए?
पत्नी (पति से)- सुनिए उठ जाइए, मैं रोटी बना रही हूं
पति- तो, मैं कौन सा तवे पर लेटा हूं….
पति- पत्नी में जबरदस्त लड़ाई हुई
पत्नी- मैं मायके जा रही हूं
पति- और मैं मंदिर जा रहा हूं
पत्नी- अब चाहे लाख मन्नतें मांग लो, फिर भी मैं वापस नहीं आऊंगी
पति- पगली मन्नत पूरी हो गई है, इसलिए जा रहा हूं…..
पप्पू- यार मच्छर भी कितने चतुर होते हैं
गप्पू- वो कैसे?
पप्पू- ज्यादातर उसी हाथ पर बैठते हैं, जिस हाथ में मोबाइल होता है
जानते हैं कि बंदा इस हाथ को नहीं हिलाएगा…..
साली- मेरी बहन तो गाय है गाय
जीजा- फिर गौशाला में रखते, मेरे साथ क्यों बांध दी?
जीजा- तुम्हारी दीदी से शादी करके मुझे एक फायदा हुआ है
साली- कौन सा फायदा?
जीजा- मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई…..
पेपर देते समय एक छात्र बिल्कुल चुप बैठा था
टीचर- तुम परेशान क्यों हो?
छात्र चुप रहा
टीचर- क्या तुम पैन भूल गए?
छात्र फिर चुप रहा
टीचर- क्या हुआ रोल नम्बर भूल गए?
छात्र फिर चुपचाप रहा
टीचर- क्या कैल्कुलेटर भूल गये हो?
छात्र- अरे चुप हो जा मेरी मां
इधर मैं गलत सब्जेक्ट की पर्चियां ले आया और तुझे पैन पेंसिल की आग लगी है….





