अपनी भव्यता के लिए जाने जाते है विदेशो में बने ये शिव मंदिर

सावन का महिना शिव भक्तो के लिए बहुत ही खास रहता है। जिसमे वो अपना पूरा ध्यान शिव भक्ति में लगा देते है। मन्दिरों के दर्शन के लिए घंटो लाइन में लगे रहते है, साथ ही अपनी आस्था का परिचय भी देते है। ऐसे में शिव भक्ति में भारत ही आगे नही है बल्कि विदेशो में भी शिव की पूजा की जाती है। विदेशो में भी शिव के बहुत से मन्दिर स्थापित है। जो की अपनी भव्यता के लिए जाने जाते है। आज हम आपको विदेशो के कुछ ऐसे ही मन्दिरों के बारे में बतायेंगे, जिनकी खूबसूरती देखकर हर कोई दंग रह जाता है। तो आइये जानते है इस बारे में…

* एम्स्टर्डम, शिवा हिन्दू मंदिर

लगभग 4,000 वर्ग मीटर तक फैला एम्स्टर्डम का यह शिव मंदिर भी काफी पुराना है। इस मंदिर में बनी शिव की गोल्डन मूर्ति के देखने के लिए दूर-दूर से टूरिस्ट आते हैं। इस मंदिर की सबसे खास बात यह है कि यहां पर भगवान शिव पंचमुखी शिवलिंग के रूप में है।

lord shiva,lord shiva temple,foreign country,sawan,sawan 2018 ,विदेशो में भी शिव भक्ति,शिव मंदिर,सावन,सावन 2018

* श्रीलंका, मुनेश्वर मंदिर
श्रीलंका के इस मंदिर में पांच टेंपल हैं, जिनमें से सबसे बड़ा और सुंदर भगवान शिव का मंदिर है। इस मंदिर की खास बात यह है कि रावण का वध करने के बाद राम जी ने यहीं पर भगवान शिव की आराधना की थी।

lord shiva,lord shiva temple,foreign country,sawan,sawan 2018 ,विदेशो में भी शिव भक्ति,शिव मंदिर,सावन,सावन 2018

*ऑस्‍ट्रेलिया, शिव-विष्‍णु मंदिर
ऑस्‍ट्रेलिया में बना यह शिव-विष्‍णु का मंदिर भी काफी अलग है। यहां पर देश-विदेश से आए भक्‍तों की भीड़ लगी रहती है।

lord shiva,lord shiva temple,foreign country,sawan,sawan 2018 ,विदेशो में भी शिव भक्ति,शिव मंदिर,सावन,सावन 2018

*स्विट्रजलैंड, शिवा टेम्पल
स्विट्रजलैंड के इस चोटे से प्राचीन मंदिर में भगवान शिव की नटराज स्वरूप में और देवी पार्वती की शक्ति से रूप में मूर्तियां स्थित है। यहां पर हर त्यौहार को बड़ी ही धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है।

lord shiva,lord shiva temple,foreign country,sawan,sawan 2018 ,विदेशो में भी शिव भक्ति,शिव मंदिर,सावन,सावन 2018

* फ्लोरिडा, शिव-विष्णु मंदिर
अमेरिका के साउथ फ्लोरिडा 1993 में बना यह प्राचीन मंदिर भगवान शिव और विष्णु को समर्पित है। इस मंदिर की सुदंरता और वास्तुकला टूरिस्ट को अपनी ओर अाकर्षित करती है।

Back to top button