अन्तर्राष्ट्रीय रोबोट प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु सीएमएस छात्र दल कनाडा रवाना

लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) का 4 सदस्यीय दल ‘इण्टरनेशनल ऑटोनॉमस रोबोट रेसिंग प्रतियोगिता (आई.ए.आर.आर.सी.-2018)’ में प्रतिभाग हेतु कनाडा रवाना हो गया। कनाडा रवाना होने से पूर्व सी.एम.एस. छात्र दल को विद्यालय के शिक्षकों व अभिभावकों ने अमौसी एअरपोर्ट पर विदाई देते हुए विदेश में देश का गौरव बढ़ाकर लौटने हेतु हार्दिक शुभकामनाएं दी। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि यह अन्तर्राष्ट्रीय रोबोट प्रतियोगिता यूनिवर्सिटी ऑफ वाटरलू, कनाडा में आयोजित की जा रही है, जिसमें विश्व के कई देशों के छात्र दल प्रतिभाग कर अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा व ज्ञान-विज्ञान का प्रदर्शन करेंगे। आई.ए.आर.आर.सी.-2018 में प्रतिभाग हेतु कनाडा रवाना होने छात्रों में आस्तिक सलूजा, उत्कर्ष सिंह एवं कार्तिकेय खन्ना शामिल हैं। छात्र दल का नेतृत्व विद्यालय के शिक्षक सिद्दीक आलम खान कर रहे हैं। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. छात्र इस अन्तर्राष्ट्रीय रोबोटिक प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु अत्यन्त उत्साहित हैं, जहाँ वे अपने स्वनिर्मित रोबोट का प्रदर्शन करेंगे और एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धी वातावरण में विश्व के अन्य देशों के छात्रों के साथ विचारों का आदान-प्रदान कर वैज्ञानिक प्रतिभा को और निखारेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button