अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में भाग लेने सीएमएस दल इटली रवाना

लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस का पाँच सदस्यीय दल एक माह के ‘चिल्ड्रेन्स इण्टरनेशनल समर विलेज कैम्प (सी.आई.एस.वी.)’’ में प्रतिभाग हेतु इटली रवाना हो गया। इटली रवाना होने से पूर्व इस दल के सदस्यों को विद्यालय के शिक्षकों व अभिभावकों ने अमौसी एअरपोर्ट पर शुभकामनाएं दी। मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि बाल शिविर के प्रतिभागी छात्रों का नेतृत्व विद्यालय की शिक्षिका रत्ना पाण्डेय कर रही हैं जबकि प्रतिभागी छात्रों में अन्वेषा राज, विशू बौद्ध, पियूष रॉय एवं कुशल गौतम शामिल हैं। एक माह अवधि का यह अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर इटली के रोम शहर में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रतिभाग करने वाले विभिन्न देशों के बाल दल विश्व एकता व विश्व शान्ति को बढ़ावा देने वाली अनेकानेक गतिविधियों में सम्मिलित होंगे। श्री शर्मा ने बताया कि इंग्लैण्ड की चिल्ड्रेन्स इण्टरनेशनल समर विलेज संस्था (सी.आई.एस.वी.) के तत्वावधान में आयोजित इस अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में प्रतिभाग हेतु भारत सहित कई देशों के 11 से 12 वर्ष की उम्र के चार-चार बच्चों के बाल दल अपने शिक्षकों के नेतृत्व में इटली पहुँच रहे हैं। इसके अलावा 15 से 17 वर्ष की उम्र के जूनियर काउन्सलर भी इस अन्तर्राष्ट्रीय शिविर में भाग ले रहे हैं, जो कि वयस्क प्रतिभागियों एवं बाल प्रतिभागियों के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभायेंगे, साथ ही शिविर की सुव्यवस्था बनाये रखने में योगदान देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button