अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री ने लखनऊ में 51 हजार लोगों संग क‌िया ‘महायोग’

लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर रैली स्‍थल पर इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल राम नाईक व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ 51 हजार लोगों ने योग क‌िया। खराब मौसम के बीच योगासन जल्द खत्म कर प्रधानमंत्री द‌िल्ली के ल‌िए रवाना हो गए।
अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री ने लखनऊ में 51 हजार लोगों संग क‌िया ‘महायोग’
 
लखनऊ में आज सुबह करीब चार बजे से ही बारिश हो रही है। इसके बावजूद लोग बड़ी संख्या रमाबाई अंबेडकर रैली स्‍थल पर योग करने पहुंचे। योग द‌िवस पर रमाबाई अंबेडकरनगर पहुंचे प्रधानमंत्री ने कहा, देश के भिन्न कोने में उपस्थ‌ित सभी लोगों को मैं लखनऊ की धरती से प्रणाम करता हूं। योग की एक विशेषता है, मन को स्थ‌िर रखने की, किसी भी प्रकार के उतार-चढ़ाव के बीच भी स्वस्थ मन के साथ जीने की कला योग से सीखने को मिलती है।

ये भी पढ़े: लखनऊ: सीएम योगी ने किया पीएम मोदी का स्वागत, कल योग कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

मोदी ने कहा, आज योग घर-घर का, जन-जन के जीवन का हिस्सा बन रहा है। विश्व के अनेक देश जो न हमारी भाषा जानते हैं न हमारी परंपरा जानते हैं, न हमारी संस्कृत‌ि से पर‌िच‌ित हैं वे सभी भारत से जुड़ने लगा है। योग मन, बुद्ध‌ि को शरीर से जोड़ता है वो योग पूरे देश के जोड़ रहा है। यूनाइटेड नेशन से ज्यादा से ज्यादा वोटों से जब से योग को स्वीकृत‌ि मिली तबसे ऐसा नहीं हुआ क‌ि बिना योग के कोई कार्यक्रम होता है। योगा के प्रत‌ि लोगों का बहुत आकर्षण बढ़ा है। 

उन्होंने कहा, योग के ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट तो बढ़े हैं साथ ही योग टीचर की भी मांग बढ़ी है। विश्व में नया जॉब मार्केट योग से तैयार हुआ और भारत के लोगों की प्राथम‌‌िकता पूरी दुनिया में सबसे पहले रहती है।

पीएम ने कहा, फिटनेस से ज्यादा वेलनेस का महत्व है। आज योग के सामने दुनिया में कहीं भी सवालिया निशान नहीं हैं।
 

पीएम ने योग को जीवन का ह‌िस्सा बनाने की बात भी कही। उन्होंने कहा, योग करने के तरीके में बहुत बदलाव देखने को मिले हैं। योग में उत्तरोत्तर विकास और विस्तार होता रहा है। इसल‌िए इस महत्वपूर्ण अवसर पर मैं लोगों को योग को जीवन बनाने का आग्रह करता हूं। हम योग में मास्टर बने न बनें पर अभ्यासु बन सकते हैं।

जब हम पहली बार योग करते हैं तो अहसास होता क‌ि शरीर के बहुत से अंग हैं जिनकी ओर हमारा ध्यान नहीं गया। योग करने पर पता चलता है क‌ि ये अंग सुसुप्त पड़े थे उनमें चेतना आने लगी है।

मैं योग को बड़ी सरल भाषा में समझाता हूं। नमक सबसे सस्ता होता है लेकिन खाने में नमक न हो तो स्वाद बिगड़ जाता है बल्क‌ि शरीर के रचना में उसकी जरूरत को कोई नकार नहीं सकता। एकमात्र नमक से जीवन नहीं चल सकता है पर जीवन में नमक न होने से काम नहीं चलेगा। 

योग को जीवन में नमक की तरह जरूरी बनाएं। उन्होंने कहा क‌ि जीरो कॉस्ट से स्वास्थ्य अच्छा रखने का तरीका योग ही है। 

मंच पर पहुंचकर मुख्यमंत्री आद‌ित्यनाथ ने प्रधानमंत्री का स्वागत और सभी का धन्यवाद क‌िया। योगी ने कहा, इस अवसर पर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रधानमंत्री का जो सान‌िध्य प्राप्त हो रहा है इसके ल‌िए उनका अभ‌िनंदन करता हूं।

 
बार‌िश के बीच ही प्रधानमंत्री मंच पर पहुंचे और उन्होंने लोगों की भीड़ देखकर खुशी जाह‌िर की। उन्होंने कहा, मैं जनता की ओर से कृतज्ञता जाह‌िर करना चाहता हूं क‌ि उनकी सद्इच्छा के फलस्वरूप ये कार्यक्रम इस साल करने का मौका म‌िला है। रमाबाई अंबेडकर मैदान में ये कार्यक्रम हो रहा है। जैसा क‌ि आप सभी जानते हैं क‌ि रमाबाई अंबेडकर त्याग की प्रत‌िमूर्त‌ि थीं। उन्होंने अभाव में भी भीमराव अंबेडकर को उच्च श‌िक्षा के ल‌िए प्रेर‌ित क‌िया। ये उनको श्रद्धांजल‌ि है। जैसा क‌ि आप सभी जानते हैं क‌ि योग जीवन की एक कला है और जीवन की ये कला हम सबको जोड़ना स‌िखाती है। 

 
योगी ने कहा, प्रधानमंत्री देश को जिस शक्त‌ि के रूप में स्थाप‌ित करना चाहते है योग उसका आधार है। जीवन को अमरता देने वाला ये मंत्र प्रधानमंत्री जी ने द‌िया है। उन्होंने योग को अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्रदान की है।

लखनऊ में पीएम मोदी व सीएम योगी के साथ करीब 55 हजार लोगों के साथ मिलकर योग के विभिन्न आसन करेंगे। इसमें 7,750 स्कूली बच्चों के अलावा 27 संस्थाओं को भी शामिल किया गया था।

इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर कई राजनेता, ब्यूरोक्रेट्स और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। बता दें क‌ि इस पूरे आयोजन की तैयारियां पिछले एक महीने से चल रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button