अनुष्का ने लड़के को बीच सड़क पर लगाई फटकार, वायरल हुआ वीडियो

नई दिल्‍ली: विराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा बॉलीवुड की सुपरफिट और लगभग हर सामाजिक मुद्दे पर अपनी बात रखने वाली जोड़ी है. चाहे फिट इंडिया के चैलेंज की बात हो या फिर जानवरों के अधिकारों की विराट कोहली की स्‍टार वाइफ अनुष्‍का शर्मा अक्‍सर ऐसे मामलों पर खुलकर बात करती हैं. लेकिन एक लग्‍जरी कार में बैठे अमीर लड़के की हरकत पर अनुष्‍का शर्मा कुछ ऐसी भड़कीं कि बीच सड़क पर ही उन्‍होंने उसकी फटकार लगा दी. जब अनुष्‍का इस लड़के को सबक सिखा रही थीं तब उनका वीडियो भी बनाया गया है, जिसे खुद विराट कोहली ने अपने इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया है.अनुष्का ने लड़के को बीच सड़क पर लगाई फटकार, वायरल हुआ वीडियो

दरअसल यह वीडियो विराट कोहली ने शेयर किया है, जिसमें अनुष्‍का शर्मा एक लग्‍जरी कार में बैठे लड़के को सड़क पर प्‍लास्टिक बोतल फेंकने पर फटकार लगाते हुए दिख रही हैं. अनुष्‍का ने सड़क पर अपनी कार का शीशा नीचे कर इस कारवाले लड़के को आगे बुलाने का ईशारा किया और फटकारते हुए कहा, ‘आप सड़क पर कचरा क्‍यों फेंक रहे हैं? आप प्‍लास्टिक क्‍यों सड़क पर फेंक रहे हैं? आगे से ध्‍यान रखना, तुम सड़क पर ऐसे प्‍लास्टिक की बोतल नहीं फेंक सकते.’

इस वीडियो को शेयर करते हुए विराट कोहली ने लिखा, ‘इन लोगों को सड़क पर कचरा फेंकते हुए देखकर उन्‍हें सही तरह समझाया. महंगी कार में सफर करते हैं और इनका दिमाग खराब है. क्‍या ऐसे लोग हमारा देश साफ रख सकते हैं? जी हां, अगर आप भी कुछ ऐसा करते हुए देखते हैं तो ऐसा ही करें तो जागरूकता फैलाएं.’

बता दें कि देश में चल रहे ‘स्‍वच्‍छ भारत अभियान’ से बॉलीवुड के कई सितारे जुड़े हुए हैं और अनुष्‍का शर्मा इनमें से एक हैं. अनुष्‍का शर्मा को खुद प्रधानमंत्री मोदी के कार्यालय से इस अभियान से जुड़ने का न्‍योता मिला और अनुष्‍का खुशी-खुशी इस अभियान के साथ जुड़ीं. फिल्‍मों की बात करें तो अनुष्‍का इन दिनों अपनी फिल्‍म ‘जीरो’ की शूटिंग में बिजी हैं, जिसमें वह शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के साथ एक बार फिर स्‍क्रीन शेयर करती दिखेंगी. इसके साथ ही वह वरुण धवन के साथ फिल्‍म ‘सुईं-धागा’ की भी शूटिंग कर रही हैं.

https://twitter.com/imVkohli/status/1007952358310055937

Back to top button