अनुराग कश्यप मोदी सरकार पर बरसे, कहा- वही बिल पास हो रहे हैं जिनमे…’

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखकर मॉब लिंचिंग के खिलाफ एक्शन लेने की मांग करने वाली 49 हस्तियों में बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप का नाम भी शामिल है. वहीं अब अनुराग का एक और ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और अनुराग कश्यप द्वारा एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा गया है और लोकसभा में पास हो रहे ढेर सारे बिलों को लेकर तंज कसा गया है.

बॉलवुड निर्देशक अनुराग कश्यप सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव पाए जाते हैं और कई मौकों पर वे ट्रोल भी होते रहते हैं. हालांकि ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ और ‘सेक्रेड गेम्स’ फेम अनुराग कश्यप सामाजिक सरोकारों पर अपनी राय रखने से कभी भी पीछे नहीं हटते हैं. अनुराग कश्यप के इस ट्वीट पर खूब रिएक्शन भी लोगों के आ रहे हैं.

बॉलीवुड निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) द्वारा लोकसभा में इन दिनों पास हो रहे कई बिल को लेकर कमेंट किया गया है. अनुराग कश्यप ने लिखा कि ‘RTI अमेण्डमेंट बिल पास हो गया. आतंकवादी करार कर के छह महीने कस्टडी में रखने का बिल पास हो गया.

लिंचिंग के खिलाफ भी एक बिल पास हो जाए तो मजाल TMC के गुंडों की या मायनॉरिटीज की, कि वो ऐसा करें ? वहीं एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ‘लोकसभा में बिल वही पास हो रहे हैं जिसमें सरकार का भला है और जो बिल नहीं बनाए जा रहे हैं, उसमें भी सरकार का भला है. लोगों के भले के लिए कोई अमेण्डमेंट भी होना चाहिए.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button