अनिल विज का विवादित ट्वीट, वायनाड में नहीं दिखा राहुल का जनेऊ

पानीपत। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट किया है कि मुस्लिम प्रभावित केरल के वायनाड लोकसभा क्षेत्र से जनेऊधारी राहुल गांधी ने नामांकन पत्र भरा है लेकिन उनका जनेऊ कहीं नजर नहीं आ रहा है।

अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गला फाड़-फाड़ कर बोलती है कि राहुल जनेऊधारी हैं। कहीं ऐसा तो नहीं है कि मुस्लिम लीग के डर से उन्होंने जनेऊ उतार दिया हो। राहुल गांधी के दो जगह से चुनाव लडऩे पर उन्होंने कहा कि अगर दो जगह से चुनाव लड़ेंगे तो एक जगह जनेऊ पहनकर चले जाएंगे और एक जगह जनेऊ उतार कर। उन्होंने कांग्रेस के घोषणापत्र पर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा कि कांग्रेस ने कश्मीर को भारत से अलग करने का प्लान बनाया है।

पहले भी दे चुके हैं विवादास्पद बयान

  • हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तुलना घातक निपाह वायरस से की थी और कहा था कि उनके सम्पर्क में आने वाला व्यक्ति खत्म हो जाएगा।
  • कांग्रेस के घोषणा पत्र पर अनिल विज ने कहा था कि, लगता है नेहरू की आत्मा राहुल में आ गई है।
  • एक दूसरे बयान में विज ने कहा था कि जब से खादी के साथ गांधी का नाम जुड़ा है खादी उठ ही नहीं सकी, खादी डूब गई। धीरे-धीरे नोट से भी गांधी की तस्वीर हटेगी।  गांधी का ऐसा नाम है कि जिस दिन से नोट पर उनकी तस्वीर छपी उस दिन नोट की डिवैल्यूएशन हो गई। नोट से भी वह हट जाएंगे धीरे-धीरे। विवाद बढऩे पर विज ने इस बयान को लेकर माफी भी मांगी थी। 
Back to top button