BCCI ने चुकाया अनिल कुंबले का बकाया वेतन, जानिए कितनी है राशि

नई दिल्ली। बीसीसीआई ने टीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कुंबले को उनका लगभग एक करोड़ रुपए का बकाया चुकता कर दिया है। कुंबले को चैंपियन्स ट्रॉफी के बाद विषम परिस्थितियों में भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच पर छोड़ना पड़ा था। बीसीसीआई ने हर महीने की तरह अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 25 लाख से अधिक के भुगतान का विवरण दिया है।
बोर्ड ने दावा किया है कि कुंबले को उनकी ‘पेशेवर फीस’ के तौर पर मई महीने के लिए 48.75 लाख रुपए और जून महीने के लिए भी इतनी ही धनराशि का भुगतान किया गया। कुंबले ने पाकिस्तान के हाथों चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में हारने के दो दिन बाद अपना पद छोड़ दिया था। उन्होंने कहा था कि कप्तान विराट कोहली के साथ उनके संबंध अस्थिर बन गए थे।
अब झूलन गोस्वामी को भी सम्मान मिलेगा ,कौन देगा यह सम्मान
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा देने वाले पूर्व गेंदबाज अनिल कुंबले ने कप्तान विराट कोहली के साथ विवाद को इसकी वजह बताते हुए कहा था कि कप्तान के साथ साझेदारी भविष्य में चलने वाली नहीं थी। कुंबले ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक बयान जारी कर कोच पद छोड़ने के पीछे कोहली के साथ साझेदारी में अस्थिरता को कारण बताया। कुंबले ने मंगलवार (20 जून) की रात को टीम के मुख्य कोच पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा कि उन्हें एक दिन पहले बीसीसीआई से पता चला की कोहली को उनके काम करने के तरीके से दिक्कत है, इसलिए वह उन्हें कोच के तौर पर टीम में नहीं देखना चाहते।