अनियंत्रित होकर पलटी बस, 20 यात्री घायल

स्थानीय गन्ना गोदाम के सामने अमदही जा रही प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इसके कारण 20 यात्री घायल हो गए। हादसा तरबगंज थाना क्षेत्र में हुआ। बताया गया कि जिला मुख्यालय की ओर 20 से अधिक सवारियों को लेकर बस आ रही थी। बताते हैं कि स्टीयरिग फेल होने के कारण वह असंतुलित होकर पलट गई।

इस कारण उसमें सवार सभी यात्री घायल हो गए। घायलों में सुखराम, संजय, अनन्या, मोनी, गुड़िया, सुधा, विजय यादव, सरयू प्रसाद, सोनू, देवेंद्र यादव, त्रिभुवन दत्त, नीलम, शिवनाथ सिंह को सीएचसी बेलसर में भर्ती कराया गया। मौके पर सीओ महावीर सिंह, एसएचओ मनोज कुमार पांडेय व चौकी इंचार्ज महिमा नाथ उपाध्याय पुलिस टीम के साथ पहुंचे तथा घायलों की मदद की।

वहीं, उपजिलाधिकारी तरबगंज राजेश कुमार ने सीएचसी पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना। हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। गंभीर रूप से घायल सरयू प्रसाद व विजय यादव को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि अभी मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button