विज्ञापनों से परेशान तो आपको बचाने के लिए गूगल लाया है ये खास प्लान

गूगल ने काफी समय के बाद क्रोम में एक ऐसा फीचर ऐड किया है जो आपको काफी पसंद आएगा. इसे आप बड़ा बदलाव कह सकते हैं, क्योंकि इससे आपको काफी फायदा होगा. गूगल के मुताबिक अब वो क्रोम ब्राउजर में जबरदस्ती वेबसाइट रिडायरेक्ट को रोकेगा. यानी किसी वेबसाइट को ओपन करने के लिए आपको विज्ञापनों के लिए दूसरा वेबसाइट पर जबरदस्ती रिडायरेक्ट किया जाता था.

विज्ञापनों से परेशान तो आपको बचाने के लिए गूगल लाया है ये खास प्लानउदाहरण के तौर पर आपने किसी न्यूज वेबसाइट का यूआरएल ओपन किया और रिडायरेक्ट होकर किसी स्पैम वेबसाइट पर चले गए. मुमकिन है आपके साथ यह समस्या आई होगी, क्योंकि यह काफी आम है.

गूगल के प्रोडक्ट मैनेजर ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा है कि कंपनी ने क्रोम यूजर्स के फीडबैक के आधार पर काम कर रही है . उन्होंने कहा है, ‘डेस्कटॉप के हर 5 में से एक 1 क्रोम ब्राउजर यूजर ने अनचाहे कॉन्टेंट दिखाए जाने को लेकर रिपोर्ट किया है’

गूगल के मुताबिक वेब पेज अक्सर किसी अनचाहे विज्ञापनों और वेबसाइट्स पर रिडायरेक्ट करते हैं और ऐसा पेज पर थर्ड पार्टी कॉन्टेंट होने की वजह से होता है. खास बात ये है कि वेबसाइट चलाने वाला भी यह नहीं चाहता. Chrome 64 वर्जन में गूगल इस समस्या का समाधान करेगा और इसके लिए रिडायरेक्ट पेज की बजाए एक इनफोबार दिखाया जाएगा.

गूगल आने वाले समय में वेबसाइट पर दिए जाने वाले थर्ड पार्टी पॉप अप में दिए गए हिडेन क्लिक बेट को भी हटाएगा. आम तौर पर कुछ वेबसाइट खोलने पर कई पॉप अप आते हैं जिनमें हिडेन बटन होते हैं, इन्हें क्लिक करते ही आप किसी दूसरी वेबसाइट पर चले जाते हैं. इसे भी ब्लॉक करने की तैयारी की जा रही है.

गूगल वेबसाइट पर दिए जाने वाले थर्ड पार्टी विंडोज को भी ब्लॉक करने की तैयारी में है जो वेबसाइट विजिट करने वाले को भ्रमित करते हैं. ये बदलाव गूगल क्रोम के 64 और 65 वर्जन के साथ दिए जाएंगे.

गौरतलब है कि हाल ही में गूगल ने ऐलान किया है कि गूगल क्रोम में इनबिल्ट ऐड ब्लॉकर दिया जाएगा, ताकि लोग अनचाहे विज्ञापनों से बच सकें. हालांकि फायरफॉक्स और दूसरे कुछ वेब ब्राउजर में ये फीचर हैं और इसके लिए थर्ड पार्टी प्लग इन्स भी होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button