अनंत सिंह के समर्थन में रोड शो कर फंसे ललन सिंह और सम्राट चौधरी

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र मोकामा में सोमवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेताओं का रोड शो विवादों में घिर गया है। रोड शो खत्म होने के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह के लिए चुनाव प्रचार के लिए किए गए रोड शो में आदर्श आचार संहिता खुलेआम उल्लंघन किया। आरोप यह भी है कि रोड शो के दौरान भीड़ नियंत्रण, अनुमति और सुरक्षा से जुड़ी कई शर्तों का पालन नहीं किया गया। चुनाव आयोग के निर्देशों के बावजूद एनडीए के इन दिग्गज नेताओं ने मोकामा की सड़कों पर विशाल जनसमूह के साथ रैली निकाली।
पुलिस ने सायरन लगी कार समेत दो वाहनों को जब्त कर लिया
पुलिस सूत्रों की मानें तो रोड शो में वाहनों के ज्यादा लंबे काफिले को आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना गया है। पुलिस ने सायरन लगी कार समेत दो वाहनों को जब्त कर लिया है। आयोजक पर भी केस दर्ज हुआ है। पटना डीएम ने कहा कि आचार संहिता उल्लंघन पाए जाने मामला दर्ज किया गया है।
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने खुद ही मोर्चा संभाल लिया है
बता दें कि दुलारचंद यादव हत्याकांड में आरोपी जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह के जेल जाने के बाद केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने खुद ही मोर्चा संभाल लिया है। वह सोमवार शाम खुली जीप में सवार होकर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ चुनाव प्रचार के लिए निकले। यह रोड शो बहरपुर, मोर, शिवनार से थाना चौक होते हुए तिराहा चौक तक पहुंचा। दोनों नेताओं ने एनडीए प्रत्याशी अनंत सिंह को जिताने की अपील की। वहीं ललल सिंह ने कहा कि आप लोगों अनंत सिंह के लिए खुद से कमान संभाल लें। उनके लिए आप ही चुनाव प्रचार करें।





