जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार..

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने हमला कर दिया. आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंका है. हमला अनंतनाग के डिप्टी कमिश्नर (डीसी) ऑफिस के बाहर गेट पर हुआ है. जिसमें 10 लोग घायल हो गए हैं. घायलों में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी शामिल है.

यहां पर डीसी ऑफिस की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बलों पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका और वे फरार हो गए. इस हमले में एक पत्रकार समेत 10 लोग घायल हुए हैं. वहीं घायलों में 12 साल का एक बच्चा भी शामिल है. हमले के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. वहीं आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिया गया है.

मोदी सरकार की बड़ी पहल, अब आपको ऐसे मिलेगा खरा सोना

आज जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के 2 महीने हो गए हैं. आतंकियों के जरिए लगातार जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के विरोध में कदम उठाए जा रहे हैं. इसी बीच अनंतनाग में इस हमले को अंजाम दिया गया है. वहीं LoC से भी पिछले कई दिनों से आतंकी भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश को अंजाम दे रहे हैं.

इससे पहले पिछले हफ्ते ही जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच दो अलग-अलग जगहों पर एक साथ मुठभेड़ की घटना सामने आई थी. इस घटना में छह आतंकवादी मारे गए थे. जिनमें से तीन पाकिस्तानी नागरिक थे. मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया था, जबकि दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.

आतंकियों की मूवमेंट

बता दें कि इंटेलीजेंस इनपुट के आधार पर नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय सुरक्षा एजेंसियां खास चौकसी बरत रही हैं. इनटेलीजेंस रिपोर्ट्स में नियंत्रण रेखा के उस पार आतंकियों के मूवमेंट की बात कही गई है. वहीं खुफिया जानकारी के मुताबिक आतंकी भारत में बड़े हमले की तैयारी में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button